संत शिरोमणि कबीरदास प्रकट दिवस: 150 यूनिट रक्तदान, 11 रमैणी शादी तो 200 ने लिया देहदान का संकल्प

भिवानी:
परमेश्वर कबीरदास के प्रकट दिवस के उपलक्ष्य में स्थानीय कालुवास मोड़ स्थित सतलोक आश्रम में तीन दिवसीय संत गरीबदास महाराज द्वारा रचित सद गं्रथ साहिब की अमृतवाणिायें का पाठ, भंडारा व अन्य सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन संत रामपाल महाराज के सान्निध्य में किया जा रहा है। तीन दिवसीय कार्यक्रम की कड़ी में दूसरे दिन मंगलवार को रक्तदान शिविर, रमैणी (बिना दहेज) शादी का आयोजन किया गया।
यह जानकारी सतलोक आश्रम भिवानी की सेवा समिति से के सेवादार बहन अंजूबाई दासी, भक्त जगबीर दास वकील, भक्त धर्मपाल दास, भक्त वजीर दास तथा भक्त बलवान दास ने दी। उन्होंने बताया कि दूसरी दिन आयोजित कार्यक्रम में 150 श्रद्धालुओं ने रक्तदान किया तथा बिना दहेज की 11 रमैणी शादी हुई। इसके अलावा 200 श्रद्धालुओं ने देह दान का संकल्प भी कार्यक्रम के दौरान लिया।
उन्होंने बताया कि इसके अलावा भंडारे में भी अनेक श्रद्धालुगण पहुंचे तथा प्रसाद चखा। उन्होंने कहा कि संत रामपाल का उद्देश्य संसार की कुरीतियों को मिटाकर स्वच्छ एवं सभ्य समाज का निर्माण करना है, इसी उद्देश्य को लेकर समाजहित के कार्य किए जा रहे है। कार्यक्रम के आयोजन में जिला कोर्डिनेटर भक्त नानकदास, भक्त धर्मबीर दास डाबला, भक्त नरेंद्र दास, भक्त रामकिशन, भक्त दयाचंद ने विशेष भूमिका निभाई।