सरदार पटेल के प्रयासों से देश में राष्ट्रीय एकता और अखंडता का भाव हुआ मजबूत : विजेंद्र बडग़ुजर 

 
सरदार पटेल के प्रयासों से देश में राष्ट्रीय एकता और अखंडता का भाव हुआ मजबूत : विजेंद्र बडग़ुजर 

भिवानी :

लौह पुरूष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती की पूर्व संध्या पर वीरवार को महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट द्वारा स्थानीय पीपली वाली जोहड़ी के नजदीक स्थित भारत शिक्षा सदन में कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

यह जानकारी देते हुए पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार व समाजसेवी रिंकू ख्यालीराम ने बताया कि कार्यक्रम बतौर मुख्यअतिथि हरियाणा अनुसूचित जाति आयोग के वाईस चेयरमैन विजेंद्र बडग़ुजर व विशिष्ट अतिथि के तौर पर समाजसेवी सचिन जैन ने शिरकत की तथा अध्यक्षता महात्मा ज्योतिबा फूले धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी ने की। कार्यक्रम में सान्निध्य बालयोगी महंत चरणदास महाराज का रहा।

कार्यक्रम के दौरान राष्ट्रीय एकता व अखंडता को कायम रखने की शपथ भी उपस्थित सभी को दिलाई तथा देश की एकता व अंखड़ता में सरदार वल्लभभाई पटेल योगदान को याद करते हुए उनके दिखाए मार्ग पर चलते हुए राष्ट्रहित में कार्य करने का संकल्प लिया।

इस मौके पर मुख्यअतिथि वाईस चेयरमैन विजेंद्र बडग़ुजर ने कहा कि सरदार पटेल का योगदान ना केवल राजनीतिक दृष्टि से महत्वपूर्ण था, बल्कि उनके प्रयासों से देश में राष्ट्रीय एकता और अखंडता का भाव भी मजबूत हुआ। उनके इस योगदान को सम्मानित करते हुए उनकी जयंती को राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनाई जाती है। उन्होंने कहा कि सरदार पटेल ने महात्मा गांधी के नेतृत्व में स्वतंत्रता आंदोलन में सक्रिय भाग लिया।

उन्होंने भारत छोड़ो आंदोलन और असहयोग आंदोलन में बढ़-चढकऱ हिस्सा लिया। आजादी के बाद भारत में 500 से अधिक रियासतें थीं। सरदार पटेल ने इन रियासतों के शासकों को भारत संघ में शामिल होने के लिए राजी किया। उनके इस प्रयास से भारत का भूगोलिक एकीकरण संभव हो पाया और एक अखंड भारत का सपना साकार हुआ।

इस मौके पर रमेश सैनी ने कहा कि सरदार वल्लभाई पटेल ने एक प्रभावी प्रशासनिक ढांचे का निर्माण किया, जिसने देश की एकता और स्थिरता को बनाए रखने में योगदान दिया।

उनका मानना था कि विविधता में एकता ही भारत की शक्ति है। उन्होंने कहा कि देश की एकता व अखंडता में सरदार वल्लभ भाई पटेल का योगदान अविस्मरणीय है। इस अवसर पर सौरभ, विकास चांवरिया, विकास कुमार बामला, आशा, पूनम रंगा, सविता रंगा, संजय कलेरा, रेणू रानी सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।