हरियाणा रोडवेज की टक्कर से स्कूल बस ट्रैक्टर से टकराई 

 
हरियाणा रोडवेज की टक्कर से स्कूल बस ट्रैक्टर से टकराई 

हरियाणा के महेंद्रगढ़ में सोमवार को रोडवेज बस ने प्राइवेट स्कूल की बस को टक्कर मार दी। इसके बाद स्कूल बस ट्रैक्टर ट्रॉली से टकरा गई, जिससे 4 बच्चे घायल हो गए। हादसे के वक्त स्कूल बस में 50 बच्चे सवार थे।

सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने घायलों को अस्पताल में पहुंचाया। वहीं बच्चों के पेरेंट्स भी अस्पताल पहुंचे। हादसे के बाद रोड पर करीब एक घंटे तक जाम की स्थिति रही। जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी हुई। पुलिस ने दोनों बसों और ट्रैक्टर-ट्रॉली को जब्त कर लिया है। 

हादसा सुबह 7 बजे महेंद्रगढ़ के राव तुलाराम चौक पर हुआ। रॉय प्रहलाद सिंह (RPS) स्कूल की बस चरखी दादरी और महेंद्रगढ़ से 40-50 बच्चों को लेकर सुबह स्कूल आ रही थी। राव तुलाराम चौक के पास जैसे ही बस पहुंची तो महेंद्रगढ़ से दादरी जा रही हरियाणा रोडवेज की बस ने टक्कर मार दी, जिसके बाद स्कूल बस साइड से जा रही ट्रैक्टर ट्रॉली में जा टकराई।

इसके बाद बच्चों में चीख पुकार मच गई। मौके पर पहुंचे लोगों ने बस में से बच्चों को निकाला। जिसके बाद स्कूल प्रबंधन को इसकी सूचना दी गई। सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे स्कूल स्टाफ ने दूसरी बस के माध्यम से बच्चों को स्कूल में पहुंचाया।

 हादसे में दादरी के शीशवाल गांव के कक्षा नौंवी के साहित्य, महेंद्रगढ़ के गांव सिसोठ के कक्षा सातवीं के सोनू, दादरी जिला के आदमपुर दाढ़ी के कक्षा नौंवी के अर्पित और तक्षक घायल हुआ है। उन्हें नागरिक अस्पताल पहुंचाया गया। एक बच्चे को ज्यादा चोट लगी है। उसके मुंह पर चोट आई है। वहीं अन्य तीन बच्चों को मामूली चोट लगी है।

जिस समय हादसा हुआ, उस समय रोडवेज की बस में भी सवारियां बैठी थीं। मगर किसी सवारी को कोई चोट नहीं आई है। उन्हें रोडवेज की दूसरी बस से दादरी की ओर रवाना किया गया। रोडवेज बस का अगला हिस्सा क्षतिग्रस्त हुआ है।

हादसे के बाद लोगों ने चौक पर ट्रैफिक पुलिस के कर्मचारी को खड़ा करने की मांग की है। लोगों ने कहा कि स्कूल लगने तथा छुट्‌टी होने के समय यहां पर जाम की स्थिति रहती है। इसलिए यहां पर ट्रैफिक पुलिस कर्मी खड़ा किया जाए, जिससे कोई बड़ा हादसा न हो सके।