अगले आदेशों तक भिवानी के स्कूल-कॉलेज रहेंगे बंद - साहिल गुप्ता
भिवानी हलचल
जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के चेयरमैन एवं जिलाधीश साहिल गुप्ता ने जिला में लगातार बारिश के चलते जलभराव वाले क्षेत्रों के सरकारी व निजी स्कूल, कॉलेज और आंगनवाड़ी केंद्रों को आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते अगले आदेशों तक बंद करने के आदेश दिए हैं।
जिलाधीश गुप्ता ने अपने आदेशों में कहा है कि जिला में लगातार हो रही बारिश के कारण जिले के कुछ हिस्से जिसमें भिवानी व तोशाम उपमंडल के निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है। इस कारण यातायात बाधित हो रहा है और जन सुरक्षा का भी खतरा बढ़ा हुआ है। इसलिए आपदा प्रबंधन अधिनियम 2005 के तहत शक्तियों का प्रयोग करते हुए जनहित में भिवानी, बवानी खेड़ा और तोशाम खण्ड के सभी सरकारी व निजी स्कूल, कॉलेज और आंगनबाड़ी केंद्र अगले आदेश तक बंद रहेंगे।
इसके अलावा डीसी ने नागरिकों से अपील की है कि वे अपने घर पर रहे और अनावश्यक यात्रा ना करें। , नदी/ नहर के किनारों, नालो व निचली सडक़ों पर जाने से बचे। नागरिक सहायता के लिए जिला बाढ़ नियंत्रण कक्ष द्वारा जारी आपातकालीन स्थिति में 01664-241077 हेल्पलाइन नंबर पर कॉल कर सकते हैं। डीसी ने बताया कि जलभराव से निपटने के लिए जिला प्रशासन ने पीडब्ल्यूडी (बीएंडआर), विकास एवं पंचायत तथा पीएचईडी अधिकारी को हाई अलर्ट पर रखा गया है। नालियों की सफाई, बाढ़ के पानी की पंपिंग तथा तटबंध संरक्षण का कार्य, आपातकालीन स्थिति के लिए स्वास्थ्य विभाग संवेदनशील गॉंवो में मोबाइल चिकित्सा इकाइयों तैनात करने के निर्देश पहले ही दिए जा चुके हैं। इसके अलावा पुलिस विभाग, अग्निशमन सेवाएं और नागरिक सुरक्षा स्वयंसेवक निकासी और बचाव कार्य के लिए तत्परता से सतर्क है।

