एसडीएम ने लिया तेज बारिश के चलते पानी निकासी का जायजा 

 
एसडीएम ने लिया तेज बारिश के चलते पानी निकासी का जायजा 

लोहारू।

एसडीएम मनोज दलाल ने मंगलवार को जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी और सिंचाई विभाग के अधिकारियों को साथ लेकर बारिश से जलभराव वाले क्षेत्र बरालू, सेहर व पाजू में पानी निकासी का जायजा लेकर जरूरी निर्देश दिए।

उन्होंने कहा कि प्रशासन के पास पानी निकासी के सभी पर्याप्त प्रबंध है। उप मंडल के किसी भी गांव में अगर जल भराव की स्थिति बनती है तो बारिश के दो घंटे के बाद पानी को निकाल दिया जाएगा।
     लोहारू के एसडीएम मनोज दलाल ने तेज बारिश में ही उपमंडल के गांव बरालु, सेहर तथा पाजू का दौरा कर जल भराव की स्थिति का जायजा लिया।

एसडीएम ने मौके पर मौजूद संबंधित विभागो के अधिकारियों को पानी की निकासी के लिए आवश्यक निर्देश दिए। उन्होंने बरालू में लगे दो पंप सेट का निरीक्षण किया, जो एक पंप पानी को जोहड़ से बाहर व दूसरा नहर में पानी डाल राह था। इसके अलावा एसडीएम ने पाजू व सेहर में जलभराव की स्थिति का जायजा लिया।

एसडीएम ने उपमंडल के अधिकारियों व कर्मचारियों को जलभराव से बचाव के लिए सभी पहलूओं पर गंभीरता से कार्य करने के निर्देश दिए।
एसडीएम ने बताया कि उपायुक्त साहिल गुप्ता द्वारा पंजाब ग्राम एवं लघु नगर गश्त अधिनियम, 1918 की धारा 3 के आधार पर प्रदत्त शक्तियों का प्रयोग करते हुए सभी ग्राम पंचायतों को दिन-रात गश्त करने के आदेश जारी किए गए हैं।

उन्होंने बताया कि उपमंडल के सभी गांवों के सक्षम वयस्क पुरुष नहर के किनारों, नालियों, पुलों, रिंग बांधों, सुरक्षा बांधों, पुलियों, रेलवे पटरियों, सडक़ों, बिजली लाइनों, टेलीफोन लाइनों, बस स्टैंड, रेलवे स्टेशनों, जल कार्यों और अन्य संवेदनशील स्थानों की सुरक्षा के लिए दिन और रात के दौरान गश्त ड्यूटी करने की जिम्मेवारी लगाई गई है। अन्य आदेशों के अनुसार अवैध रूप से नहर के किनारों, नालियों, पुलों, रिंग बांधों, सुरक्षा बांधों, पुलियों, रे