एसडीएम महेश कुमार ने समाधान शिविर में सुनी लोगों की समस्याएं
भिवानी।
स्थानीय लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए हॉल में वीरवार को डीसी साहिल गुप्ता के मार्गदर्शन में समाधान शिविर आयोजित हुआ। समाधान शिविर में एसडीएम महेश कुमार ने नागरिकों की समस्याएं सुनी।
उन्होंने कहा कि जिला व उपमंडल स्तर पर प्रत्येक सोमवार व वीरवार को सुबह 10 से 12 बजे तक समाधान शिविर आयोजित हो रहे हैं। मुख्यमंत्री श्री नायब सिंह सैनी स्वयं समाधान शिविरों की समीक्षा करते हैं। अगर किसी नागरिक को सरकार की योजनाओं का लाभ लेने में कोई समस्या आती है तो वे इन समाधान शिविर में पहुंच कर अपनी समस्या रख सकते हैं। नागरिकों की शिकायतों पर प्रशासन द्वारा कार्रवाई की जाती है।
एसडीएम के समक्ष समाधान शिविर में ग्रीवेन्स कमेटी के सदस्य सुनील वर्मा नंबरदार ने पुराना बस स्टैंड क्षेत्र में कुम्हारों वाला मोहल्ला में व राजीव कॉलोनी निवासियों ने ठप सीवरेज व्यवस्था को दुरुस्त करवाने, सेक्टर-23 के निवासियों ने सफाई कर्मचारी नियुक्त करवाने, पालुवास निवासी अनिल ने आपसी झगड़े के चलते पुलिस कार्यवाही करवाने, गांव बामला निवासी नरेन्द्र ने पानी की लाइन को ठीक करवाने, पहाड़ी निवासी शकुंतला ने मकान मरम्मत करवाने, मुकेश ने भैंस चोरी होने पर पुलिस कार्यवाही बारे, चांग निवासी सतेन्द्र ने गली से अवैध कब्जा हटवाने, बवानी खेड़ा निवासी अशोक, बडेसरा निवासी रोहतास व रविन्द्र ने खेतों से पानी निकासी करवाने, धर्मपाल ने बुढ़ापा पेंशन बनवाने, बीरसिंह, आशी, शशि रंजन, बिमला, सुनीता, दीपक व शशी ने पीपीपी से संबंधित समस्या रखी।
एसडीएम महेश कुमार ने सभी समस्याओं को गौर से सुना और संबंधित विभागों के अधिकारियों को शिकायतों का निवारण करने के निर्देश दिए।
उन्होंने अधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि वे अपने-अपने विभाग से संबंधित समस्याओं का त्वरित समाधान कर एटीआर पोर्टल पर स्पष्ट रूप से अपडेट करें। समाधान शिविर में तहसीलदार जयबीर सिंह, टीएम भरत पाल, उप जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार तंवर सहित विभिन्न विभागें के अधिकारियों के अलावा गैर सरकारी सदस्य राम किशन हालुवासिया व सुनील वर्मा नम्बरदार मौजूद थे।

