हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की घोषणा

 
हरियाणा पंचायत चुनाव के दूसरे चरण की घोषणा

हरियाणा में पंचायत चुनावों के दूसरे चरण की घोषणा कर दी गई है। दूसरे चरण में पंच-सरपंच के लिए मतदान 12 नवंबर को होगा। दूसरे चरण में अम्बाला, चरखी-दादरी, गुरुग्राम, करनाल, कुरुक्षेत्र, रेवाड़ी, रोहतक, सिरसा व सोनीपत यानी 9 जिले शामिल किए गए हैं।

हिसार, फतेहाबाद, फरीदाबाद और पलवल में तीसरे चरण में चुनाव होंगे।

इसमें पंच-सरपंच के लिए 2 नवंबर को मतदान होगा और उसी दिन रिजल्ट भी आ जाएगा। पहले चरण में जिला परिषद और पंचायत समिति मेंबर का मतदान 30 अक्टूबर को होगा लेकिन इसका परिणाम सभी जिलों के साथ ही आएगा।

दूसरे चरण में 4 जिले शामिल नहीं बता दें कि हिसार, फतेहाबाद, फरीदाबाद और पलवल को दूसरे चरण में शामिल नहीं किया गया है। इन जिलों में तीसरे चरण में पंचायत चुनाव कराए जाएंगे। 4 जिलों में पंचायत चुनाव टालने के पीछे प्रशासनिक कारणों और आदमपुर उपचुनाव को बताया जा रहा है। यहां 3 नवंबर को मतदान और 6 नवंबर को मतगणना होनी है, इसलिए यहां दूसरे चरण में भी चुनाव को टाला गया है।

फतेहाबाद भी तीसरे चरण में शामिल फतेहाबाद जिले की सीमाएं हिसार व आदमपुर के साथ लगती हैं। दोनों चुनाव एक साथ होने से प्रक्रिया प्रभावित न हो, इसलिए फतेहाबाद में भी तीसरे चरण में ही चुनाव होगा। उपचुनाव व अन्य कारणों से तीसरे चरण में भी पंचायत चुनाव कराने पड़ रहे हैं। सुरक्षा व्यवस्था के लिए पुलिस भी पर्याप्त संख्या में मिल पाएगी।

अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal