अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में जिला बार सभार में सेमिनार आयोजित

 
अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस के उपलक्ष्य में जिला बार सभार में सेमिनार आयोजित

भिवानी:

स्थानीय कोर्ट परिसर स्थित जिला बार सभागार में अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार दिवस की 77वीं वर्षगांठ के उपलक्ष्य में सेमिनार का आयोजन किया गया।

जिसमें अखिल भारतीय मानव अधिकार संघ्ज्ञ के राज्य सचिव अधिवक्ता अनिल तंवर ने बार के सभी सदस्यों को 77वीं वर्षगांठ पर बधाई दी। उन्होंने कहा कि आज भी लोगों में उनके अधिकारों के प्रति जागरूकता लाए जाने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि संस्था ने उनको जो जिम्मेवारी दी है, वो मानव अधिकारों की रक्षा के लिए एक अधिवक्ता होने के नाते और भी अधिक बढ़ जाती है।
      इस अवसर पर विशेष रूप से अखिल भारतीय मानव अधिकार संघ के राष्ट्रीय महासचिव हवा सिंह तंवर ने अधिवक्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि अधिकारों को प्राप्त करने के लिए ही महाभारत जैसी लड़ाईयां लड़ी गई। प्रत्येक व्यक्ति को अपने अधिकारों के लिए जागरूक व उनको प्राप्त करने का पूर्ण अधिकार है।

कानूनी तौर पर अपने अधिकारों को प्राप्त करने के लिए हमारे समाज में अधिवक्ताओं का एक अहम रोल है। उन्होंन कहा कि अखिल भारतीय मानव अधिकार संघ पिछले 15 वर्षो से लोगों को उनके मौलिक अधिकारों के प्रति जागरूक करने के अलावा हर संभव कानूनी लड़ाई लड़ रही है।

जिसके लिए हमारे अधिवक्तागण बधाई के पात्र है।
        इस मौके पर जिला बार एसोसिशन के प्रधान संदीप तंवर विशेष अतिथि के तौर पर पहुंचे। उनका स्वागत अधिवक्ता अनिल तंवर व उमेश मुंजाल ने पुष्पगुच्छ भेंट कर किया। प्रधान अधिवक्ता संदीप तंवर ने कहा कि भिवानी में युवाओं में नशे का प्रचलन तेजी से बढ़ रहा है। जिस पर जमीनी तौर पर कार्य किए जाने की आवश्यकता है।

क्योंकि किसी भी समाज की प्रगति में युवाओं का अहम रोल होता है। इस अवसर पर राज्य सचिव अधिवक्ता अनिल तंवर, अधिवक्ता उमेश मुंजाल राज्य कानूनी सलाहकार को आश्वासन दिया कि अखिल भारतीय मानव अधिकार संघ नशे की रोकथाम के लिए जो भी कदम उठाएगी, जिला बार एसोसिएशन उसका सहयोग करेंगी।
       इस अवसर पर अधिवक्ता विशालजीत सिंह, अधिवक्ता सुमेर सिंह सैनी, अधिवक्ता संजय अग्रवाल ने भी अपने विचार रखे। इस अवसर पर जिला बार एसोसिएशन भिवानी के प्रधान व सचिव ने संघ के राष्ट्रीय महासचिव हवा सिंह तंवर का धन्यवाद किया तथा पुष्पगुच्छ भेंट कर सम्मानित किया।

इस अवसर पर अखिल भारतीय मानव अधिकार संघ के राज्य संयुक्त सचिव अक्षय कुमार, राज्य ऑफिस सैकेटरी जयभगवान, अधिवक्ता अंकित परमार, जिला बार सचिव अधिवक्ता विनोद भारद्वाज, नरेंद्र तंवर लोहानी, संदीप कौशिक, सीडब्ल्यूसी चेयरमैन प्रदीप तंवर भिवानी, पवन कुमार बापोड़ा, अधिवक्ता सैनी व अन्य अधिवक्तागण मौजूद रहे।