मानसून से पहले भिवानी में सीवरेज सफाई तेज 

 
मानसून से पहले भिवानी में सीवरेज सफाई तेज 

भिवानी ।

मानसून के मद्देनजर डीसी महावीर कौशिक के आदेशानुसार जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग शहर में सीवरेज व्यवस्था की सेहत सुधारने में जुटा हुआ है। सर्कुलर रोड पर रात के समय सुपर सकर मशीन से सीवरेज लाइनों की सफाई की जा रही है। आमजन की सुविधा को देखते हुए रात के समय सफाई अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है।

जुलाई के प्रथम सप्ताह में मानसून की बारिश शुरू हो जाती है। बरसाती पानी की निकासी के लिए शहर में नालियों व सीवर लाइनों का सही ढंग से होना जरूरी है, ताकि पानी की निकासी निर्बाध रूप से हो सके और शहर में कहीं भी सीवरेज लाइनों में जलभराव या ओवरफ्लो की स्थिति न बने। 

मानसून के मद्देनजर हाल ही में मुख्यमंत्री नायब सैनी ने प्रदेश भर के डीसी को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से निर्देश दिए थे कि शहरों और कस्बों में सीवरेज लाइनों और नालों की सफाई करवाना सुनिश्चित करें। बारिश के दौरान पानी की निकासी नियमित रूप से होनी चाहिए। आबादी वाले क्षेत्रों में कहीं भी अधिक समय तक पानी जमा ना हो, इसके लिए अभी से प्रबंध किए जाएं।

मुख्यमंत्री के आदेशानुसार डीसी महावीर कौशिक ने जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग, सिंचाई विभाग और शहरी स्थानीय निकाय के अधिकारियों को बाकायदा शेड्यूल बनाकर उनके अधिकार क्षेत्र में आने वाले नालों, ड्रेन आदि पानी निकासी के सिस्टम को दुरुस्त करने के निर्देश दिए।

जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधीक्षक अभियंता दलबीर फौगाट ने कहा कि विभाग द्वारा गहरी सीवरेज लाइनों की सफाई के लिए दिल्ली से सुपर सकर मशीन मंगवाई गई है। जिससे रात के समय सफाई कार्य किया जा रहा है।

सुपर सकर मशीन से सर्कुलर रोड पर सीवरेज लाइन की सफाई करवाई जा रही है। देवसर चुंगी पर मेन पंपिंग स्टेशन से हालुवास गेट क्षेत्र से कार्य किया गया गया है। शहर में कुछ कार्य जेसीबी मशीन से तथा बहुत ही कम गहरे कुछ नालों का कार्य सफाई कर्मचारियों द्वारा भी करवाया जा रहा है।

सीवरेज लाइनों और नालों में जमी गाद को निकाला जा रहा है। थोड़ा सा सूखने के बाद गाद को जेसीबी मशीनों द्वारा उठाया जा रहा है। 30 जून तक सफाई का कार्य पूरा करवाने का लक्ष्य रखा गया है। इसके लिए वे स्वयं जाकर सफाई कार्य का निरीक्षण कर रहे हैं।