सुपर सकर मशीन से खोली जा रही हैं सीवरेज लाइनों की बंद सांसें 

 
सुपर सकर मशीन से खोली जा रही हैं सीवरेज लाइनों की बंद सांसें 

भिवानी।  

शहर में सीवरेज समस्या के समाधान के लिए डीसी साहिल गुप्ता के सख्त निर्देश के बाद जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग द्वारा दिल्ली से सुपर सकर मशीन मंगवाई गई हैं, जिनके द्वारा गाद से जाम हुई सीवरेज लाइनों की सांसों खोला जा रहा है। इससे आने वाले समय में मुख्य लाइनों में सीवरेज जाम की समस्या से निजात मिलेगी। 
उल्लेखनीय है कि इस बार मानसून के दौरान अत्यधिक बारिश हुई है। बारिश के कारण सीवरेज की लाइनों में भी मिट्टी और कचरा जाना स्वाभाविक है। इससे जगह-जगह सीवरेज लाइन जाम हो गई हैं, जिससे मेन होल गंदे पानी से ओवरफ्लो होने लगे। सीवरेज जाम की समस्या के समाधान के लिए  शहर के विभिन्न क्षेत्रों से लोग जिला मुख्यालय पर आयोजित हो रहे समाधान शिविर में पहुंचने लगे और डीसी के समक्ष सीवरेज की समस्या रखी।

इस पर डीसी साहिल गुप्ता ने कड़ा संज्ञान लिया और जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि दिल्ली या किसी अन्य शहर से हैवी सुपर सकर मशीन मंगवाई जाएं और सीवरेज की बंद लाइनों को खोला जाए।

डीसी के निर्देशों के बाद जन स्वास्थ्य विभाग द्वारा दिल्ली से सुपर सकर मशीन मंगवाई गई है। इस सुपर सकर मशीन द्वारा न केवल दिन में बल्कि रात के समय में भी सीवरेज की लाइनों की सफाई की जा रही है।

फिलहाल हांसी गेट क्षेत्र में सीवरेज लाइनों की सफाई की जा रही है।
 जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अनुसार जिस भी क्षेत्र में सीवरेज की लाइनों में जाम होने की समस्या है, वहां पर लाइनों की सफाई करवाई जाएगी। इससे सीवरेज जाम की समस्या से राहत मिलेगी नागरिकों की समस्याएं कम होंगी। जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग के अधिकारियों द्वारा सुपर सकर मशीन द्वारा किए जा रहे सफाई कार्यों की निरंतर निगरानी की जा रही है।

विभाग के नागरिकों से की नालियों में पॉलीथिन ना डालने की अपील

वहीं दूसरी ओर जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा है कि वे बरसाती पानी की निकासी और सीवरेज की लाइनों में पॉलिथीन या कचरा ना डालें पॉलिथीन से सीवरेज सिस्टम जाम हो जाता है, जिससे सीवरेज मैनहोल जाम होने की समस्या आती है। सीवरेज सिस्टम को दुरुस्त करने में नागरिकों का सहयोग जरूरी है।

शहर में सीवरेज सिस्टम को  दुरुस्त करने के लिए जन स्वास्थ्य अभियांत्रिकी विभाग को निर्देश दिए गए हैं। इसी के चलते विभाग द्वारा दिल्ली से बड़ी सुपर सकर मशीन मंगवाई गई है।  धीरे-धीरे सीवरेज जाम होने की समस्याओं का समाधान किया जा रहा है।

साहिल गुप्ता, डीसी भिवानी।
**** *******