दुकानदार की गोली मारकर हत्या,  लव मैरिज के चलते हमले का शक

 
दुकानदार की गोली मारकर हत्या,  लव मैरिज के चलते हमले का शक

 झज्जर जिले के बहादुरगढ़ में रविवार सुबह एक दुकानदार की गोली मारकर हत्या कर दी गई। घटना के समय वह दुकान पर बैठा हुआ था।

इसी दौरान 3 बदमाश आए और ताबड़तोड़ 2 से 3 गोलियां दुकानदार को मारीं।

सूचना मिलते ही पुलिस और फोरेंसिक टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। मृतक की पहचान परनाला गांव के रहने वाले 50 वर्षीय सतबीर (50) के रूप में हुई है। उन्होंने एक साल पहले ही किराने की दुकान शुरू की थी। इससे पहले वह दूध बेचते थे।

इस हमले को सतबीर के बेटे की लव मैरिज से जोड़कर देखा जा रहा है। लोगों का कहना है कि लड़की वाले नहीं चाहते थे कि उनकी बेटी की शादी सतबीर के बेटे से हो। इसी के चलते इस हमले के होने का अंदेशा है।

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, रविवार सुबह सतबीर ने अपने समय पर दुकान खोली। वह दुकान का सामान व्यवस्थित करने में जुटे हुए थे। इसी दौरान करीब साढ़े 6 बजे 3 बदमाश आए, और उन्होंने सतबीर पर गोलियां चला दीं। बदमाशों ने 2 से 3 गोलियां चलाई थीं, जिनमें से 2 गोलियां सतबीर को लगी हैं।

सतबीर खून में लथपथ होकर दुकान में ही गिर गए थे, और उनकी मौत हो गई। उस समय उनके परिवार का कोई व्यक्ति मौके पर मौजूद नहीं था। लोगों ने पहले सतबीर के परिजनों को सूचना दी। फिर पुलिस को भी वारदात के बारे में बताया।

सूचना मिलने के थोड़ी बाद पुलिस मौके पर पहुंची और कार्रवाई शुरू की। फोरेंसिक टीम को भी मौके पर बुलाया गया था, जिसने कुछ सबूत जमा किए हैं। साथ ही पुलिस ने पास लगे सीसीटीवी की फुटेज को भी कब्जे में लिया है, जिसमें आरोपियों के चेहरे दिख रहे हैं।