श्रद्धा ग्रेवाल का चयन सीनियर स्टेट के लिए

 
श्रद्धा ग्रेवाल का चयन सीनियर स्टेट के लिए

भिवानी

जिले के लिए गर्व का विषय है कि स्थानीय बैंक कालोनी स्थित दुर्गा स्पोट्र्स अकादमी भिवानी की खिलाड़ी श्रद्धा ग्रेवाल का चयन भिवानी में होने वाली सीनियर स्टेट मुए थाई चैंपियनशिप के लिए 51 कि0 ग्राम भार वर्ग में भिवानी जिले की टीम में हुआ है ।

यह चैम्पियनशिप 3 से 4 जनवरी 2026 तक आयोजित की जाएगी। इस राज्य स्तरीय  चैम्पियनशिप में भाग लेकर श्रद्धा ग्रेवाल न केवल भिवानी टीम  का प्रतिनिधित्व करेंगी बल्कि अपनी एकेडमी, गांव और भिवानी का नाम रोशन करेंगी।

अपने चयन पर श्रद्धा ग्रेवाल ने बताया कि यह अवसर उनकी  कड़ी मेहनत ,मुए थाई खेल संघ भिवानी के जिला अध्यक्ष मुकेश तंवर ,महासचिव दीपक भाकर , सहसचिव विशाल दीक्षित व प्रदेश महासचिव व कोच सोमबीर वशिष्ठ , माता- पिता और सिनियर खिलाडिय़ों के सहयोग से संभव हुआ है। श्रद्धा ने कहा कि मुए थाई खेल थाईलैंड का राष्ट्रीय खेल है जो एक मार्शल आर्ट का फाईटिंग खेल है इस प्रकार के खेलों का होना आज वर्तमान समय में खासकर बेटियों के लिए बहुत जरूरी है ताकि अपनी स्वयं की रक्षा व सुरक्षा हम स्वयं कर सके , समाज की हर बेटी को इस प्रकार के खेल में बढ़ चढ कर भाग लेना चाहिए ।  दुर्गा स्पोर्टस अकादमी के अध्यक्ष मुकेश तंवर व संचालक कोच सोमबीर वशिष्ठ ने संयुक्त रूप से कहा कि थाईलैंड का खेल हरियाणा के युवाओं की पसन्द बन चुका है , मुए थाई खेल को एशियन ओलम्पिक व अन्तर्राष्ट्रीय ओलम्पिक समिति से मान्यता मिली हुई है ।

भिवानी के मुए थाई खिलाड़ी अब राज्य,राष्ट्रीय व अन्तर्राष्ट्रीय स्तर तक पहुंच रहे हैं और देश व प्रदेश के साथ जिला भिवानी का विश्व स्तर पर नाम चमका रहे हैं । श्रद्धा ग्रेवाल अपने कोच सोमबीर वशिष्ठ के मार्गदर्शन में प्रतिदिन सुबह शाम 6 से 7 घंटे अभ्यास कर रही हैं ।

जानकारी देते हुए मुए थाई खेल संघ भिवानी के अध्यक्ष मुकेश तंवर व महासचिव दीपक भाकर ने श्रद्धा ग्रेवाल  के चयन पर उनके कोच एवं मुए थाई खेल संघ के प्रदेश महासचिव व दुर्गा स्पोर्टस अकादमी के कोच सोमबीर वशिष्ठ व   श्रद्धा ग्रेवाल के माता पिता विजय कुमार ग्रेवाल व पूनम देवी को इस उपलब्धि के लिए बधाई दी व श्रद्धा ग्रेवाल को राज्य स्तरीय मुए थाई चैम्पियनशिप में विजयी होने का आर्शीवाद दिया उन्होंने ने बताया कि इस चैम्पियनशिप में प्रदेश के सभी ज़िलों के महिला व पुरुष खिलाड़ी भाग लेंगे ।

इस अवसर पर जिला मुए थाई संघ भिवानी के जिला महासचिव दीपक भाकर , सहसचिव विशाल दीक्षित, राज्य संघ के कोषाध्यक्ष कर्मबीर कौशिक पालवास, प्रदीप पहलवान कायला ,मंजीत शर्मा घारेडू , श्रद्धा के दादा राम कुमार ग्रेवाल, दादी संतरा देवी, पिता विजय ग्रेवाल, माँ पुनम देवी, अनिल ग्रेवाल, पिंकी ग्रेवाल , अन्तर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुरज तंवर, प्रणव तिवारी आदि संघ के पदाधिकारी व खेल प्रेमी मौजूद रहे ।