श्री क्षत्रीय सवर्णकार कार सभा ने निर्विरोध चुने अपने पदाधिकारी, दिया एकता का संदेश

 
श्री क्षत्रीय सवर्णकार कार सभा ने निर्विरोध चुने अपने पदाधिकारी, दिया एकता का संदेश

भिवानी :

श्री क्षत्रीय सवर्णकार कार सभा रजिस्टर्ड नंबर-46/1828 के पदाधिकारी का निर्विरोध चयन किया गया, जिनका शपथ समारोह स्थानीय हनुमान ढाणी चौक स्थित पुष्प वाटिका सभागार में आयोजित किया गया।

जिसमें पलवल के डीएसपी मनोज कुमार ने बतौर मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे। कार्यक्रम की अध्यक्षता सभा के संरक्षक प्रहलाद राय एवं समाज से प्रसिद्ध समाजसेवी विनोद छापरिया ने की।

इस अवसर पर सभा के संरक्षक प्रहलाद राय, सूबेदार धर्मपाल ,मुरारीलाल, विनोद छापरिया , महावीर प्रसाद सोनी, सुरेंद्र सोनी, सुभाष सोनी थे।
      नव निर्वाचित प्रधान राजेश वर्मा, महासचिव एडवोकेट दीपक सोनी, कोषाध्यक्ष मुकेश छपारिया, दो उप प्रधान दीपक कुमार व शशिरंजन उर्फ रिंकू सह सचिव मांगेराम उर्फ मुकेश भट्टू, एडवोकेट सुधांशु, प्रदीप सोनी धीरज सोनी ये सभी कैबिनेट के पदाधिकारी बने।

इस अवसर पर बजरंग लाल, अशोक वर्मा, एडवोकेट संजय सोनी, धीरज सोनी, डा. विनोद अंचल, मुरलीधर, रामकिशन, सत्यनारायण, पदमचंद व एडवोकेट मुकेश रहेजा सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
     सभा के शपथ समारोह में मुख्य अतिथि के तौर पर पहुंचे पलवल के डीएसपी मनोज कुमार ने कहा कि समाज ने आज एकता की मिसाल कायम की है।

उन्होंने कहा कि सर्वसम्मति से सभा के पदाधिकारी यहां पर चुने गए हैं, इससे हमारी एकता मजबूत होती है और वही मजबूती श्रवणकार समाज ने दिखाई है कि हम सब एक है। उन्होंने कहा कि वह समाज मजबूत होता है जिसकी एकता मजबूत होती है। उन्होंने कहा कि हर समाज को चाहिए कि वह सामाजिक बुराइयों को खत्म करने के लिए आगे आए। आज हर समाज में  नशे जैसी बुराई घर कर रही है।

इस बुराई से हमें अपने युवाओं को दूर रखना चाहिए।
     उन्होंने कहा कि सरकार व हरियाणा पुलिस नशे जैसी बुराई को खत्म करने के लिए हर समाज से अपील कर रही है कि इस बुराई को खत्म करने के लिए हर समाज साथ आए। उन्होंने कहा कि नशा छोडऩे वाले को सम्मान दिया जाता है और उनकी इस बुराई को दूर करने के लिए सरकार द्वारा स्वास्थ्य विभाग में हेल्थ केयर सेंटर बनाए गए हैं जिन में रहकर  व्यक्ति अपनी नशे की आदतों से दूर रह सकता है।
     कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे प्रहलाद राय एवं प्रसिद्ध समाजसेवी विनोद छापरिया ने कहा कि समाज ने एकता का परिचय दिया है और निर्विरोध सभा के पदाधिकारी चुने हैं, इससे हर समाज को एक नया संदेश गया है कि हमें एकता के साथ रहना चाहिए। उन्होंने कहा कि युवाओं के कंधों पर हर समाज की मजबूत नींव टिकी हुई है, इसलिए युवाओं को नशे जैसी बुराई से दूर रहकर समाज व राष्ट्र हित में काम करना चाहिए।
      चुनाव कमेटी के चेयरमैन सूबेदार धर्मपाल ने बताया कि सभा द्वारा चुनाव की तिथि रखी गई थी, लेकिन चुनाव प्रक्रिया में किसी ने भी अपना नामांकन फॉर्म नहीं भरा और समाज के द्वारा निर्विरोध पदाधिकारी का चयन किया गया। चुनाव कमेटी को 4 नॉमिनेशन फॉर्म प्राप्त हुए थे, जिसमे प्रधान पद के दो फ़ार्म प्राप्त हुए थे।

जिसमे राजेश वर्मा पुत्र आत्मा राम व दिनेश पुत्र सेवा राम, इस प्रक्रिया के दौरान दिनेश पुत्र सेवा राम ने अपना नामांकन अपनी सहमति से भरा हुआ वापस ले लिया और राजेश पुत्र आत्मा राम को अपना समर्थन दे दिया। सचिव पद के लिए दीपक सोनी पुत्र सुरेंद्र सोनी ने अपना नॉमिनेशन भरा व कोषाध्यक्ष पद के लिए मुकेश छपारिया पुत्र भीष्म छपारिया ने अपना नॉमिनेशन फ़ार्म भरा इन दोनों के खिलाफ समाज के किसी भी सदस्य ने नॉमिनेशन नहीं भरा जिसके चलते दोनों निर्विरोध चुन लिया गया।
     समाज द्वारा राजेश पुत्र आत्मा राम (प्रधान पद), दीपक सोनी पुत्र सुरेंद्र सोनी (सचिव), मुकेश छपारिया पुत्र भीष्म छपारिया (कोषाध्यक्ष) सहित सभी पदाधिकारियों को सामूहिक शपथ दिलाई गई। पूरी प्रक्रिया के लिए चुनाव कमेटी बनाई गई। जिसमे चेयरमैन सूबेदार धर्मपाल , महाबीर प्रसाद ,सुभाष वर्मा शामिल रहे।