सिरसा MLA सेतिया का फर्जी पीए बनकर मिलाया फोन
सिरसा से कांग्रेस विधायक गोकुल सेतिया का फर्जी पीए बनकर किसी ने हवाई टिकट बुकिंग संचालक को फोन कर दिया। विधायक ने इससे जुड़ी फोन डिटेल व नंबर पुलिस को दिए हैं। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।
भी तक फोन करने वाले व्यक्ति का पता नहीं चल पाया है।
जानकारी के अनुसार, उक्त व्यक्ति ने पहले हवाई टिकट बुकिंग के लिए संचालक को फोन किया था। जब बात नहीं बनी तो उसने अगले दिन वीरवार को विधायक के किसी और जानकार के पास फोन कर दिया और उससे पैसों की डिमांड की।
यह बात भी विधायक सेतिया के पास जा पहुंची और दोनों ने फोन कर दिए। इसके बाद विधायक गोकुल सेतिया ने सिरसा एसपी दीपक सहारण से फोन पर बात की और बाद में उनको लिखित शिकायत सौंपी।
विधायक सेतिया के नाम से पहले भी किसी ने पीए बनकर चौकी में फोन कर दिया था और चोरी के मामले में आरोपी को छुड़वाने की बात की थी। यह मामला भी विधायक ने उजागर किया था। इस पर विधायक सेतिया ने लाइव आकर कहा था, जब तक मेरा खुद का फोन न आ जाए, तब तक किसी के कहने पर कोई काम न करे। चाहे मेरे ऑफिस से ही फोन क्यों न आए।
विधायक गोकुल सेतिया के अनुसार, 7 जनवरी बुधवार रात को उनके पीए के पास एसके कंप्यूटर संचालक हरित कुमार का फोन आया और उन्होंने बताया कि जसबीर पुरी के नाम से फोन आया था और वह खुद को विधायक का पीए बता रहा है।
उसने चंडीगढ से जयपुर की फ्लाइट बुक करने के लिए कहा है। उसने टिकट के पैसे विधायक कार्यालय से लेने की बात कही है। इस पर पीए मानसिंह ने कहा, इस नाम से कोई पीए नहीं है। शायद कोई फ्रॉड है। आप बुकिंग मत कीजिएगा।

