सरकारी अस्पताल में कर रहा था तस्करी, तस्कर गिरफ्तार

 
सरकारी अस्पताल में कर रहा था तस्करी, तस्कर गिरफ्तार

भिवानी में हरियाणा एनसीबी की टीम ने सरकारी अस्पताल से एक नशा तस्कर को गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तार किए गए नशा तस्कर की पहचान लाजपत नगर निवासी प्रमोद के रूप में हुई है। तलाशी के दौरान उसके पास से हेरोइन बरामद की गई है।

पुलिस प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी के खिलाफ थाना शहर भिवानी में एनडीपीएस अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज करके कार्रवाई शुरू कर दी है। आरोपी को न्यायालय में पेश करके रिमांड पर लिया जाएगा।

तलाशी में तस्कर से मिली हेरोइन

HNCB भिवानी यूनिट के इंचार्ज निरीक्षक अमर सिंह ने बताया कि वह अपनी टीम के साथ थाना शहर भिवानी के एरिया में मौजूद थे। सूचना मिलने पर कार्रवाई करते हुए आरोपी को प्रतिबंधित नशीले पदार्थ सहित काबू किया। मौके पर राजपत्रित अधिकारी को बुलाकर आरोपी की तलाशी लेने पर उसके पास से कुल 5.78 ग्राम मात्रा में हेरोइन बरामद हुई।

लोगों से की टॉल फ्री नंबर पर शिकायत करने की अपील

पुलिस ने आमजन से अपील की है कि अगर कहीं पर भी नशा बिकता हुआ दिखाई दे तो भारत सरकार के द्वारा चलाई जा रही नशे संबंधित टोल फ्री नंबर 1933, ऑनलाइन शिकायत पोर्टल ncbmanas.gov.in और हरियाणा एनसीबी के टॉल फ्री नंबर 90508-91508 पर सूचना दें।

पुलिस प्रशासन द्वारा सूचना देने वाले का नाम व पता गुप्त रखा जाएगा। उल्लेखनीय है कि हरियाणा सरकार नशा-मुक्त हरियाणा के लिए कई महत्वपूर्ण कदम उठा रही है, जिसमें नशा-मुक्त पंचायत/वार्ड अभियान, साइक्लोथॉन 2.0 जैसे जन-जागरूकता कार्यक्रम और आठ विशेष NDPS फास्ट ट्रैक कोर्ट की स्थापना शामिल है।