बेटे ने गोली मारकर की मां की हत्या, सोनीपत के गन्नौर में वारदात

 
बेटे ने गोली मारकर की मां की हत्या, सोनीपत के गन्नौर में वारदात
सोनीपत। गन्नौर गांव में बेटे ने गोली मारकर मां की हत्या कर दी। गन्नौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। जानकारी के अनुसार गन्नौर के अगवानपुर रोड निवासी 55 वर्षीय सतवंती रात को घर में सो रही थी। देर रात को कहासुनी के बाद बेटे ने सतवंती को गोली मार दी जिससे वह घायल हो गई। परिजन उसे लेकर खानपुर मेडिकल कॉलेज अस्पताल में गए जहां चिकित्सक ने उसे मृत घोषित कर दिया। गन्नौर थाना पुलिस ने शव को कब्जे में ले लिया है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। सतवंती के दो बेटों की पहले ही मौत हो चुकी है और बड़े बेटे की मौत के बाद उसकी पत्नी की शादी सतवंती के हत्यारोपी बेटे के साथ की गई थी। सतवंती दिल्ली के सरकारी स्कूल में चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी थी। उनके पति दिल्ली तीस हजारी कोर्ट में कार्यरत थे। उनकी मौत के बाद सतवंती को एक्सग्रेसिया के तहत नौकरी मिली थी। अपने आस-पास की खबरे देखने के लिए हमारा youtube चैनल Subscribe करेSubscribe करने के लिए इस लिंक पर क्लिक करे https://www.youtube.com/bhiwanihulchal