सोनीपत की CMO डॉ. ज्योत्सना कोरोना पॉजिटिव

 
सोनीपत की CMO डॉ. ज्योत्सना कोरोना पॉजिटिव

सोनीपत में एक बार फिर कोरोना संक्रमण ने दस्तक दी है। सिविल अस्पताल की चीफ मेडिकल ऑफिसर (CMO) डॉ. ज्योत्सना की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव आई है, जिसके बाद उन्हें क्वारैंटाइन कर दिया गया है।

उनकी रिपोर्ट मंगलवार को पॉजिटिव आई, जबकि उन्होंने सोमवार को तबीयत खराब होने के चलते सैंपल दिया था।

जिले में अब तक कोरोना के 3 मामले सामने आ चुके हैं। CMO के संक्रमित पाए जाने से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। बाकी कर्मियों को भी सतर्क रहने और जरूरी सावधानी बरतने के निर्देश दिए गए हैं। जिला स्तर पर सतर्कता बढ़ा दी गई है।

खानपुर मेडिकल कॉलेज में भेजा गया था सैंपल

संक्रमण की पुष्टि के लिए उनका सैंपल खानपुर मेडिकल कॉलेज भेजा गया था। जांच रिपोर्ट आने तक वे होम आइसोलेशन में थीं, लेकिन पॉजिटिव रिपोर्ट आने के बाद चिकित्सकों ने उन्हें क्वारैंटाइन होने की सलाह दी है।

चिकित्सकों की सलाह पर डॉ. ज्योत्सना को एक सप्ताह तक अपने आवास पर क्वारैंटाइन रहने के निर्देश दिए गए हैं। उनके संपर्क में आए लोगों की सूची तैयार की जा रही है और अन्य कर्मियों की भी जांच कराई जा सकती है।

सावधानी बरतने के निर्देश

सीएमओ के संक्रमित होने से हेल्थ विभाग की कार्यप्रणाली पर भी असर पड़ा है। विभाग को निर्देश दिए गए हैं कि सभी कर्मचारी मास्क, सैनिटाइजर और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। जिले में निगरानी बढ़ा दी गई है।