‘फिट हलवासिया–फिट इंडिया’ मुहिम के अंतर्गत खेल गतिविधियांँ व सहभोज का आयोजन
स्थानीय हलवासिया विद्या विहार में राष्ट्रीय सेवा योजना (NSS) के द्वारा आयोजित सात दिवसीय शिविर के पाँचवें दिन ‘फिट हलवासिया–फिट इंडिया’ अभियान के अंतर्गत विविध खेल गतिविधियों एवं सहभोज का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य स्वयंसेवकों में प्रेम, सौहार्द, एकता, सहयोग तथा आपसी मेल-जोल की भावना को विकसित करना था।राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी आचार्या कविता तंवर के मार्गदर्शन में आयोजित कार्यक्रम की शुरुआत खेल प्रशिक्षक राम भगत, कपिल शर्मा एवं खेल प्रशिक्षिका प्रीति यादव द्वारा कराए गए वार्म-अप अभ्यास से हुई। स्वयंसेविका प्रिया ने सभी स्वयंसेवकों को ड्रिल अभ्यास करवाया। इसके पश्चात स्वयंसेवकों ने उत्साहपूर्वक बैडमिंटन, खो-खो, वॉलीबॉल, हैंडबॉल एवं कबड्डी जैसे खेलों में भाग लिया।
इसके अतिरिक्त विभिन्न मनोरंजक खेलों के माध्यम से भी स्वयंसेवकों ने भरपूर आनंद लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य विमलेश आर्य ने कहा कि ‘फिट हलवासिया–फिट इंडिया’ अभियान के अंतर्गत आयोजित ये गतिविधियाँ स्वयंसेवकों में परस्पर सहयोग, भाई-चारे एवं टीम भावना को सुदृढ़ करती हैं। उन्होंने बताया कि ऐसे शिविर विद्यार्थियों में अनुशासन, सहनशीलता, धैर्य, आत्मविश्वास एवं जिम्मेदारी जैसे गुणों का विकास कर उन्हें जागरूक एवं निष्ठावान नागरिक बनाते हैं।
उप-प्राचार्य दीपक वशिष्ठ ने भी स्वयंसेवकों के द्वारा की गई खेल गतिविधियों की भरपूर सराहना की।खेल गतिविधियों के उपरांत स्वयंसेवकों द्वारा घर से बनाए गए पारंपरिक स्वादिष्ट व्यंजनों—बाजरे की खिचड़ी, मक्के की रोटी, चूरमा, सरसों का साग, गाजर का हलवा आदि—का सहभोज आयोजित किया गया, जिसमें सभी ने सामूहिक रूप से सहभागिता करते हुए आनंद लिया। इसी क्रम में विद्यालय की छात्राओं ने के.एम. पब्लिक स्कूल, भिवानी में किरोड़ीमल चैरिटी ट्रस्ट के संस्थापक सेठ किरोड़ीमल लोहारीवाला की वर्षगांठ के अवसर पर आयोजित अंतर-विद्यालय कविता पाठ प्रतियोगिता में उल्लेखनीय सफलता प्राप्त की।
प्रतियोगिता में कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा प्रतिष्ठा राणा ने प्रथम तथा कक्षा छठी की छात्रा भाविका भारद्वाज ने द्वितीय स्थान प्राप्त किया। दोनों छात्राओं को स्मृति चिन्ह एवं प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया। संयुक्त अंकों के आधार पर चल विजयोपहार हलवासिया विद्या विहार के नाम रहा।
विद्यालय आगमन पर प्रशासक डॉ. शमशेर सिंह अहलावत, प्राचार्य विमलेश आर्य, उप-प्राचार्य दीपक वशिष्ठ, विभाग प्रमुख एलेग्जेंडर दास, अमरेंद्र कुमार एवं माध्यमिक विभाग प्रमुख सुवीरा गर्ग ने छात्राओं को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की।इसके अतिरिक्त विद्यालय के माध्यमिक विभाग में मासिक हवन यज्ञ का आयोजन किया गया, जिसमें अध्यापकगण एवं विद्यार्थियों ने सहभागिता करते हुए आहुतियाँ अर्पित कीं। हवन यज्ञ के पश्चात जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार दैनिक जागरण – नशा हरियाणा दूध अमृत संकल्प महाअभियान (2026) के अंतर्गत विद्यालय के समस्त विद्यार्थियों को नशा-मुक्त जीवन जीने की शपथ दिलाई गई। इस अवसर पर विद्यालय का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।

