युवाओं में टीम वर्क, अनुशासन, आत्मविश्वास की भावना का विकास करते है खेल : प्रदीप नरवाल

 

भिवानी:

जिला के गांव प्रेमनगर के प्रथम सरपंच चौ. कन्हैया सूबेदार की 128वीं जयंती पर उनके परिवारजनों द्वारा गांव में हॉकी व अन्य खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन किया। प्रतियोगिता में गांव और आसपास के कई प्रतिभाशाली खिलाडिय़ों ने बढ़-चढक़र हिस्सा लिया तथा अपनी बेहतरीन खेल प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इस मौके पर में कांग्रेस के राष्ट्रीय सचिव प्रदीप नरवाल ने बतौर मुख्य अतिथि शिरकत की तथा खिलािडय़ों का हौसला बढ़ाया।

मुख्यअतिथि ने दीप प्रज्ज्वलन और चौ. कन्हैया सूबेदार को श्रद्धांजलि अर्पित कर प्रतियोगिता का शुभारंभ करवाया। इस मौके पर आयोजित हॉकी प्रतियोगिता में बड़ा ही रोचक मुकाबला देखने को मिला। जहां 0-0 की बराबरी के बाद पैनल्टी स्ट्रोक से फैसला हुआ तथा बापोड़ा की टीम ने 3-2 के अंतर से मैच जीत लिया तथा प्रथम स्थान बापोड़ा, दूसरा स्थान प्रेमनगर तथा तीसरे स्थान पर तिगड़ाना की टीम रही।

खेलों के समापन पर विजेताओं पुरस्कार वितरित किए गए। इस मौके पर मुख्य अतिथि प्रदीप नरवाल ने कहा कि गांव के प्रथम सरपंच के योगदान को याद रखना हमारी जिम्मेदारी है तथा यह खेल प्रतियोगिता उनकी स्मृति को जीवंत रखने का एक सुंदर प्रयास है। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से युवाओं का शारीरिक, मानसिक, सामाजिक व भावनात्मक विकास होता है।

जिसका प्रभाव व्यक्तिगत स्तर से लेकर राष्ट्र स्तर तक पड़ता है। उन्होंने कहा कि खेलों में भाग लेने से युवाओं में टीम वर्क, अनुशासन, आत्मविश्वास की भावना का विकास होता है। इसीलिए इस प्रकार की खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन समय-समय पर जरूरी है। इस मौके पर टेकराम कंडेला, सोनिया मान, सोनी सिवाच, अधिवक्ता प्रिया लेघां, रमेश बुरा, डा. रविंद्र, दीपक बुरा, सोमबीर बुरा सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।