आईडियल स्कूल में तनाव मुक्त परीक्षा कार्यशाला आयोजित 

 
आईडियल स्कूल में तनाव मुक्त परीक्षा कार्यशाला आयोजित 

भिवानी।

गांव चांग स्थित आईडियल वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय में  तनाव मुक्त परीक्षा कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यशाला में प्रजापिता ब्रह्माकुमारीज आश्रम महम से मुख्यवक्ता बी.के चेतना तथा सहयोगी वाणिज्य संकाय प्रवक्ता बी.के शालू, राजनीति शास्त्र प्रवक्ता सीमा टॉक, बीके पुनीत धमीजा आदि का विशेष योगदान रहा।

बी.के पुनीत धमीजा ने बताया कि यह एक आध्यात्मिक संस्था है जोकि 140 देशों में शांति का संदेश फैलाने का पुनीत कार्य कर रही है। बीके शालू ने बताया कि हर बच्चे की अपनी अलग-अलग विशेषताएं होती है।

हमें दूसरे से अपनी तुलना नहीं करनी चाहिए। बी.के चेतना ने बच्चों को बताया कि हमेशा सकारात्मक सोच रखनी चाहिए। बड़ों से हमेशा दुआए व आशीर्वाद प्राप्त करना चाहिए। क्योंकि आशीर्वाद में बहुत बड़ी शक्ति होती है। साथ ही उन्होंने ऊॅ शान्ति के अर्थ को विस्तार से समझाया। उन्होंने बच्चे मन के सच्चे गीत पर सभी विद्यार्थियों को कनेक्टिविटी भी करवाई।

इस तरह की क्रिया करके सभी बच्चे खुश नजर आ रहे थे। प्राचार्य नवीन पारिक ने बच्चों को बताया कि मन और आत्मा की शुद्धि के लिए सभी को प्रतिदिन योग, ध्यान व प्राणायाम जरूर करने चाहिए। इनसे हमारे शरीर को आत्मिक शांति मिलती है, मन पवित्र रहता है तथा पूरे दिन शरीर में स्फूर्ति व उर्जा का संचार रहता है। अंत में प्रबंधक समिति के सदस्य सोमप्रकाश, सुनील रहेजा, हरीश रहेजा, चारू मेहता, कंचन राजपाल आदि ने आए हुए अतिथियों का माल्यार्पण कर उनका अभिवादन किया तथा उन्हें स्मृति चिन्ह भेंट कर किया।

इस अवसर पर स्कूल प्रबंधक समिति के सदस्यों के साथ-साथ प्रदीप नाथ, सतीश बंसल, राकेश, वीरेन्द्र, मुकेश, सचिन, कपिल, पूनम, कंचन, शालू, मधु, अनीता, राखी, शगुन, ज्योति, नीतू, अनुराधा, सुप्रिया आदि स्टाफ सदस्य उपस्थित रहे।