आयुक्त न्यायालय स्थानांतरित किए जाने के विरोध में हड़ताल
भिवानी।
जिला बार एसोसिएशन ने शुक्रवार को जिला अदालत का वर्क सस्पेंड रखा। जिला बार एसोसिएशन के प्रधान एडवोकेट संदीप तंवर ने बताया कि संभागीय आयुक्त न्यायालय की सुनवाई रोहतक में स्थानांतरित किए जाने के विरोध में हड़ताल की गई है। शुक्रवार को भिवानी बार
एसोसिएशन ने विरोध स्वरूप हड़ताल की हैं। जिला बार प्रधान संदीप तंवर के नेतृत्व
सभी अधिवक्ता शुक्रवार को भी लगातार दुसरे दिन वकिलों की हड़ताल जारी रही और फिर मंडल आयुक्त के खिलाफ नारेबाजी कर अपना विरोध जताया।
बार प्रधान संदीप तंवर ने बताया कि अधिवक्ताओं की हड़ताल मांग पूरी नहीं होने तक लगातार जारी रहेगी। अधिवक्ताओं का जिला बार के आह्वान पर वर्क सस्पेंड रखे जाने से न्यायालय में सुनवाई के मामले भी प्रभावित हुए वहीं न्यायालय परिसर में कामकाज पर भी असर पड़ा। अधिवक्ताओं का कहना है कि संभागीय आयुक्त न्यायालय की सुनवाई रोहतक होने से काफी लोगों को व अधिवक्ताओं को रोहतक तक दौड़ लगानी पड़ेगी।
ऐसे में अधिवक्ताओं का समय भी बर्बाद होगा और उस दिन दूसरा कोई भी मामला नहीं देख पाएंगे और न ही किसी दूसरे न्यायालय में वे केस की पैरवी कर पाएंगे इस पर बार एसोसिएशन भिवानी के सचिव श्री विनोद भारद्वाज व अन्य अधिवक्ता मौजुद रहें

