चांग राजकीय कन्या स्कूल की छात्राओं ने लहराया परचम
भिवानी।
राजकीय कन्या वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय चांग का बाहरवीं कक्षा का बोर्ड का परिणाम शत प्रतिशत रहा। विद्यालय की छात्राओं ने मैरिट में स्थान प्राप्त किया। स्कूल की छात्रा हिमांशी पुत्री सज्जन ने 92 प्रतिशत अंकोे के साथ विद्यालय में प्रथम स्थान हासिल किया। इसके आलावा मंजू पुत्री मनफूल ने द्वितीय व निकिता पुत्री अजमेर ने तीसरा स्थान हासिल किया।
विद्यालय प्रांगण में आज प्राचार्या सारिका शर्मा की अध्यक्षता में छात्राओं के सम्मान में एक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की तरफ से छात्राओं का उनको फूलों की माला पहनाकर सम्मानित किया गया। सम्मान समारोह में विद्यालय प्राचार्य सारिका शर्मा ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले सभी छात्रों के बेहतर परीक्षा परिणामों की प्रशंसा की।
परीक्षा परिणाम के लिए उन्होंने छात्रों की कड़ी मेहनत, शिक्षकों के समर्पण व अभिभावकों के सही मार्गदर्शन की भरपूर सराहना भी की। इस अवसर पर एसएमसी प्रधान दीपचंद जांगड़ा, हट्ठी सिंह, नरेन्द्र ग्रेवाल, अनूप सिंह हरिचंद व सभी स्टाफ सदस्य मौजूद थे।

