स्वच्छता पखवाड़ा: ड्राइव चलाकर आमजन से की अपील, घरों से निकल कूड़ा वाहन में ही डालें

भिवानी।
1 जून से 21 जून तक देश भर में मिनिस्ट्री ऑफ हाउसिंग अरबन अफेयर द्वारा स्वच्छता अभियान चलाया जा रहा है स्वच्छ भारत मिशन के इंचार्ज सनी शर्मा ने भिवानी के हाउसिंग बोर्ड में क्लिंनिग ड्राइव चलाई। ड्राइव में सामाजिक संगठनों से भी ज्यादा से ज्यादा संख्या में आगे आ कर स्वच्छता की मुहिम में योगदान देने की अपील की गई। आज स्वच्छता ड्राइव के माध्यम से स्वच्छता का संदेश देते हुए लोगो को जागरूक किया।
इस दौरान सभी स्वच्छ भारत मिशन के टीम व पार्षद ने हाउसिंग बोर्ड में गलियों की सफाई की। हाउसिंग बोर्ड के वासियों ने भी इस दौरान पीछे नहीं रहे उन्होंने इस कार्य मे मदद की और स्वच्छता की ओर कदम बढ़ाए।
इस मौके पर क्लीनिंग ड्राइव चला कर जनता को यह संदेश दिया गया कि आप कचरे को सिर्फ कचरा वाहन में ही डालें बाहर कचरे को ना फैलाएं। साथ ही अपने आसपास के गली मोहल्ले पार्क को साफ रखे और सफाई व्यवस्था को बेहतर बनाने में प्रशासन का योगदान दें।ताकि स्वच्छ भारत मिशन का सपना पूरा हो सके।
स्वच्छ भारत मिशन के इंचार्ज सनी शर्मा ने कहा कि नगर परिषद की टीमों के द्वारा सिंगल यूज प्लास्टिक को लेकर के भी टीमों का गठन किया गया है जो दुकानदारों के पास सिंगल यूज प्लास्टिक पाए जाने पर उनके लगातार चालान किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि सिंगल यूज प्लास्टिक पर बन किया गया है और क्वांटिटी के हिसाब से चालान किए जा रहे हैं उन्होंने कहा कि ₹500 से लेकर ₹25000 तक के भी चालान का प्रावधान ।