तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते काबू

 
तहसीलदार का रीडर रिश्वत लेते काबू

पानीपत जिले की इसराना उपमंडल की तहसील में  (ACB) की टीम ने रेड़ कर सरकारी कर्मचारी को पकड़ा है। टीम ने तहसीलदार के रीडर को 25 हजार की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है। आरोपी एक व्यक्ति से इंतकाल करने के नाम पर रिश्वत ले रहा था।

जिसे टीम ने ट्रैप लगाकर पकड़ लिया। आरोपी की पहचान गांव मांडी निवासी इंद्रजीत के रूप में हुई है। टीम आगामी कार्रवाई कर रही है।