31 अगस्त को विशाल परिक्रमा के साथ संपन्न होगी 101 दिवसीय परिक्रमा : महंत चरणदास महाराज
भिवानी :
स्थानीय हनुमान जोहड़ी मंदिर धाम और युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट द्वारा बालयोगी महंत चरणदास महाराज के नेतृत्व में शुरू की गई 101 दिवसीय धार्मिक और सामाजिक परिक्रमा अपने अंतिम पड़ाव पर है।
रविवार को यह परिक्रमा 94वें दिन भी जारी रही और अब इसके समापन में केवल एक सप्ताह का समय बचा है। इस अवसर पर हांसी से महंत बिजेंद्र दास महाराज और फतेहाबाद से महंत दिव्यानंद महाराज भी विशेष रूप से परिक्रमा में शामिल हुए। उन्होंने परिक्रमा के माध्यम से छोटी काशी भिवानी के 12 ऐतिहासिक दरवाजों का महत्व और इतिहास जाना। इसके साथ ही उन्होंने शहर के विभिन्न प्राचीन मंदिरों में दर्शन भी किए।
इस मौके पर बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने कहा कि इस परिक्रमा का उद्देश्य धार्मिक आस्था के साथ-साथ सामाजिक सद्भाव और जन-जागरूकता को बढ़ावा देना है। पिछले 94 दिनों से यह परिक्रमा निरंतर जारी है, जिसमें बड़ी संख्या में श्रद्धालु और संत-महात्मा हिस्सा ले रहे हैं।
इसका समापन जल्द ही होने वाला है, जिसके लिए व्यापक तैयारियां की जा रही हैं। उन्होंने कहा कि यह परिक्रमा 31 अगस्त रविवार को संपन्न होगी तथा उस दिन प्रात: साढ़े 7 बजे हनुमान जोहड़ी से विशाल परिक्रमा शुरू होगी, जो कि 12 दरवाजों को प्रणाम करते हुए साढ़े 9 बजे हनुमान जोहड़ी मंदिर में ही संपन्न होगी।
इस मौके पर हांसी से महंत बिजेंद्र दास महाराज और फतेहाबाद से महंत दिव्यानंद महाराज ने कहा कि इस प्रकार की यात्रा ना केवल भक्ति का माध्यम साबित होती है, बल्कि सामाजिक और सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने का भी जरिया साबित होती है।
उन्होंने कहा कि बच्चे, युवा और बुजुर्ग सभी इसमें भाग लेकर सनातन धर्म की परंपराओं को सहेजते हैं। इस अवसर पर ईश्वर प्रसाद, नरेश पंडित, रोहिनी कुमार, प्रवीण गर्ग न्यू हाऊसिंग बोर्ड, बिमला, नीलम, शीला, संतरा, रामपति, बसंती, चंद्रो, दन्वंती, सुनीता, नीलो, कमला, मेवा, विजय मित्तल, सुशील बबलू गुप्ता, विशाल, प्रताप, आनंद, धर्मबीर, शंकर लाल, प्रमोद, रामनिवास सैनी, आजाद, रामानंद शर्मा, अंकित अग्रवाल, हवा सिंह अनाउंसर, सीताराम सहित अनेक श्रद्धालुगण मौजूद रहे।

