रुद्रा कॉलोनी में प्लॉटों के दोबारा बेचे जाने के मामले की होगी जांच

 
रुद्रा कॉलोनी में प्लॉटों के दोबारा बेचे जाने के मामले की होगी जांच

भिवानी।    

लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में डीसी साहिल गुप्ता के मार्गदर्शन में समाधान शिविर आयोजित हुआ, जिसमें नगराधीश अनिल कुमार ने नागरिकों की समस्याएं सुनी।

इस दौरान स्थानीय रूद्रा कॉलोनी वासियों ने अपनी समस्या रखते हुए कहा कि उन्होंने करीब 40 साल पहले यहां पर प्लाट खरीदे थे, जिनका अभी तक इंतकाल नहीं हुआ है तथा जमीन के मालिक बिक्री किए प्लाटों को फर्जी ढंग से दोबारा से बेच रहे हैं।

इस पर नगराधीश ने कहा कि इस मामले की जांच करवाई जाएगी, यदि कोई दोषी पाया जाता  है तो उसके  खिलाफ ठोस कार्रवाई की जाएगी। वहीं दूसरी ओर समाधान शिविर में पूर्व पार्षद ईश्वर मान ने घंटा घर चौक पर ग्रील लगाने का कार्य शुरु होने पर जिला प्रशासन का आभार जताया।
समाधान शिविर में नगराधीश ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे जनसमस्याओं ाक समाधान त्वरित करें।

इस दौरान सीटीएम अनिल कुमार के समक्ष सुनील वर्मा नंबरदार ने निजी अस्पतालों की कैंटीन की खाद्य सामग्री में मिलावट की जांच करवाने, योगेंद्र ने राशन कार्ड व आयुष कार्ड बनवाने, लीलाराम ने गली ठीक करवाने, बलवान सिंह ने सीवर का ढ़क्कन लगवाने बारे, इन्द्र सिंह ने जमीनी विवाद सुलझाने बारे, मंजू देवी की निरस्त बीमा पॉलिसी को चलवाने बारे, मनीष ने न्यू हाउसिग बोर्ड सेक्टर-13 में झूले लगवाने बारे, सुमन ने पीपीपी में इनकम कम करवाने बारे, भगवानदास ने हुड्डा पार्क व घंटाघर के रोड़ को ठीक करवाने, रोड़ पर सफेद पट्टी बनवाने व ब्लाक सीवरेज दुरुस्त करवाने की समस्या रखी।
इसी प्रकार से हरिकृष्ण ने राशन कार्ड बनवाने बारे, सतीश कुमार अपने पिता का आधार कार्ड अपडेट करवाने बारे, ढ़ाणी रिवासा निवासी जगदीश ने गांव के नजदीक चल रहे अवैद्य क्रेशर को बंद करवाने बारे, सुदेश ने विधवा पेंशन, भलेराम ने बुढ़ापा पेंशन बनवाने बारे, अनिल कुमार ने इंतकाल करवाने बारे, सतबीर ने पीएम आवास योजना की दूसरी किश्त दिलवाने बारे, निखिल ने आधार नंबर अपडेट करवाने बारे, खरकड़ी माखवान निवासी मंजीत ने गांव की मैन गली ठीक करवाने बारे और नरेन्द्र ग्रेवाल ने गांव बामला में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र निर्माण करवाने की शिकायत सीटीएम के समक्ष रखी। उन्होंने सभी शिकायतों को गौर से सुना और मौके पर निपटान होने वाली समस्याओं का निपटारा कर शेष शिकायतों के लिए संबंधित अधिकारियों को त्वरित समाधान करने के निर्देश दिए।
इस दौरान एसडीएम तोशाम प्रदीप अहलावत, यातायात प्रबंधक भरत सिंह परमार, टीडब्लूओ राजकुमार, एमई विकास देशवाल, लीड बैंक उप महाप्रबंधक राजवंती सहित अन्य अधिकारियों के अलावा गैर सरकारी सदस्य राम किशन हालुवासिया, नरेन्द्र ग्रेवाल व केके ग्रोवर मौजूद रहे।