समारोह का आयोजन कर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को दी विदाई 

 
समारोह का आयोजन कर अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को दी विदाई 

भिवानी।

गुरुवार को जिला न्यायिक परिसर एवं जिला बार एसोसिएशन में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विक्रमजीत अरोड़ा के सम्मान में विदाई समारोह का आयोजन किया गया।

जिला बार एसोसिएशन प्रधान संदीप तंवर व जिला एवं सत्र न्यायाधीश डी.आर चालिया  के नेतृत्व में समस्त जिला बार कार्यकारिणी एवं न्यायाधीशों ने जिला बार एसोसिएशन में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।
 न्यायिक पदाधिकारियों एवं जिला प्रधान संदीप तंवर ने उनके कार्यकाल की सराहना करते हुए कहा कि अपने पद पर रहते हुए न्यायोचित कार्य किया। जिला जज ने भी कहा कि मुझे आप सबसे जो सम्मान मिला है उसके लिए मैं आभारी हूं।
अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश विक्रमजीत अरोड़ा ने कहा कि मैंने अपने सेवाकाल में हमेशा सही समय पर सही न्याय करने के लिये प्रयास किया। अधिवक्ताओं की मांग पर शीघ्र निष्पादन के लिए कार्य करता रहा क्योंकि अधिवक्ताओं की मांग क्लाइंट के लिए होती है और उनसे गरीब न्यायार्थी प्रभावित होता है।

यहां नौकरी करते समय मुझे कभी ऐसा नहीं लगा कि मैं अपने घर में नहीं हूं। मुझे यहां जो सम्मान मिला उसे मैं कभी भूल नहीं पाऊंगा।
 इस अवसर पर जोगेंद्र तंवर, कमल आचार्य, खुशीराम शर्मा, सोहन लाल मक्कड, बीबी जैन, सुनील शर्मा दादरी वाला, अमर सिंह हालुवासिया, आजाद सेना के संस्थापक अध्यक्ष कुलदीप शर्मा बापोड़ा, राजेश तंवर, युधिष्ठिर वत्स, कन्हैया लाल, सोनू शर्मा, सत्यव्रत, साहिल शर्मा, नीर कैलाश, रेणू बाला सैनी, चंद्रपाल चौहान, सुरेंद्र हंस, शंकर शर्मा, प्रदीप यादव, देवेंद्र हालुवास, दीपक तंवर, संजय सोनी, शमशेर दहिया, विजय चौहान, संजीव तंवर, वेद दलाल, मुकेश चौहान, ज्योति भारद्वाज, सुमित जांगड़ा, मनपाल, पूनम जनागल, राजीव गौड़, उपेंद्र परमार, रमेश तंवर सहित अनेक अधिवक्तागण मौजूद थे।