डीसी ने फरियादी को पास बैठाया और अधिकारियों को सख्त लहजे में समझाया 

 
डीसी ने फरियादी को पास बैठाया और अधिकारियों को सख्त लहजे में समझाया 


भिवानी

नव नियुक्त डीसी साहिल गुप्ता ने जिला मुख्यालय पर लघु सचिवालय स्थित डीआरडीए सभागार में वीरवार को आयोजित समाधान शिविर में पहली बार नागरिकों की समस्याएं सुनीं।

डीसी ने अनेक फरियादियों को पास बैठाकर और गौर से उनकी समस्याएं सुनीं। उन्होंने समस्याओं से संबंधित विभागों के अधिकारियों को सख्त लहजे में समझाया और समस्या का अतिशीघ्र समाधान करने के निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने निर्देश देते हुए कहा कि समाधान शिविर में सभी विभागाध्यक्ष स्वयं उपस्थित हों। बिना अनुमति से गैर हाजिर रहने वालों के विरूद्घ विभागीय कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि आमजन की समस्याओं का समाधान करना ही जिला प्रशासन की प्राथमिकता है।
नागरिकों की समस्याएं सुनते हुए डीसी गुप्ता ने कहा कि सरकार के निर्देशानुसार आमजन की समस्याएं सुनने और उनका समाधान करने के लिए ही समाधान शिविर आयोजित किए जाते हैं। ऐसे में अधिकारी समाधान शिविरों में आने वाली समस्याओं को गंभीरता से लें। उन्होंने निर्देश दिए कि अधिकारी आमजन की समस्याओं का समयबद्घ ढंग से समाधान करें। नागरिकों को बार-बार समाधान शिविर में ना आना पड़े। यदि ऐसा होता है तो वह संबंधित विभाग के अधिकारी की लापरवाही दर्शाती है, जिसके लिए वह स्वयं जिम्मेदार होगा।
बॉक्स
परिवार पहचान पत्र से संबंधित अनेक समस्याओं का क्रीड के कर्मचारियों से मौके पर ही करवाया समाधान
- समाधान शिविर के दौरान अनेक समस्याएं परिवार पहचान पत्र से सबंधित रही। डीसी ने समस्याओं का समाधान करने के लिए क्रीड के कर्मचारियों को डीआरडीए हाल के सामने वीसी हॉल में बैठाया और अनेक समस्याओं का मौके पर ही समाधान करवाया। डीसी ने क्रीड के अधिकारियों को सख्त निर्देश दिए कि परिवार पहचान पत्र और पेंशन से संबंधित समस्याओं का त्वरित हल निकाला जाएगा। यदि मुख्यालय से संबंधित है तो उसको मुख्यालय भेजा जाए और यदि जिला स्तर पर वेरिफिकेशन से संबंधित है तो उसको दो या तीन दिन में निपटारा किया जाए।
वही दूसरी ओर डीसी ने बिजली पोल हटवाने, पेयजल और अतिक्रमण से संबंधित समस्याओं के समाधान के लिए मौके पर मौजूद संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए और समस्या हल किए जाने की स्थिति बताने को कहा। डीसी ने सिटी स्टेशन को जाने वाली सडक़ के बीच से बिजली को पोल हटवाने और बीच में कच्ची पड़ी सडक़ के जल्द निर्माण के लिए हरियाणा शहरी विकास प्राधिकरण को निर्देश दिए।
समाधान शिविर के दौरान जुई खुर्द निवासी ईश्वर सिंह ने पाइप लाईन से संबंधित, अलखपुरा निवासी शारदा जाखड़़ ने गांव में पाईप लाईन की जगह खुला नाला बनवाने व खेल परिसर के लिए पौधे उपलब्ध करवाने, सेक्टर 13 रेजीडेंट वेलफेयर एसोसिएशन के प्रधान पंडित रामकिशन शर्मा ने माननीय न्यायालय के फैसले के आधार पर सिटी स्टेशन को जाने वाली सडक़ मार्ग को पूरा करने, सेक्टरों में नंबर प्लेट लगवाने और सेक्टर 13 की अनेक मकानों की फाइलें पूरी करवाने, मंढाणा निवासी सुमन ने एफसीआई में किए गए कार्य की मजदूरी दिलवाने, सांवड़ निवासी कपूर ने खेवट से संबंधित संबंधित रखी।
इसी प्रकार से सोमबीर ने अविवाहित पेंशन बनवाने, बलजीत और रवि जावला ने दुकान के सामने से रेहड़ी हटवाने, आशीष और पंकज ने परिवार पहचान पत्र से संंबंधित, रूली राम, मोनिका व बेबी ने पेंशन से संबंधित, धर्म सिंह ने पत्नी की मौत से संबंधित पुलिस में मुकदमा दर्ज करवाने बारे, सुशील कुमार ने अवैध कब्जा हटवाने, अन्नु कुमारी ने परिवार पहचान पत्र में व्यवसाय बदलवाने संबंधित समस्या रखी।
इसी प्रकार से हालुवास निवासी प्रेम देवी ने डीसी के समक्ष अपनी समस्या रखते हुए बताया कि उसके बेटे की हत्या कर दी गई थी, इस मामले में दो आरोपियों की अभी तक गिरफ्तारी नहीं हुई है। इससे उनको हर समय भय के साये में जीना पड़ रहा है। इसी प्रकार से अनेक लोगों ने डीसी के समक्ष अपनी समस्याएं रखी। डीसी ने सभी फरियादियों की समस्याओं को गौर से सुना और समस्याओं के समाधान के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए।
इस दौरान सीईओ जिला परिषद अजय चोपड़ा, एसडीएम महेश कुमार, जिला विकास एवं पंचायत अधिकारी आशीष मान, यातायात प्रबंधक भरत परमार, पंचायत राज कार्यकारी अभियंता संभव जैन, एमडीएम विभूति पांडेय, नगर परिषद कार्यकारी अभियंता जसवंत सिंह और गैर सरकारी सदस्य पंडित राम किशन हालुवासिया के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।