आध्यात्मिक जागरण और आत्म-शुद्धि का संदेश देता है शिवरात्रि का पर्व : चरणदास महाराज
भिवानी :
स्थानीय हनुमान ढ़ाणी स्थित हनुमान जोहड़ी मंदिर में शिवरात्रि एवं युवा जागृति एवं जनकल्याण मिशन ट्रस्ट मंदिर के स्वामी विवेकानंद सभागार में 25 से 27 जुलाई तक तीन दिवसीय तीज मेला महोत्सव के उपलक्ष्य में बुधवार को भजन-गीत कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम की शुरूआत बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने शिवरात्रि पर्व पर शिवलिंग पर जलाभिषेक कर की। इसके उपरांत अनेक महिलाओं ने तीज महोत्सव के उपलक्ष्य में मंगल गीत गाए। इस दौरान मंदिर परिसर में माहौल भक्तिमय रहा। इस अवसर पर बालयोगी महंत चरणदास महाराज ने बताया कि शिवरात्रि भगवान शिव और देवी पार्वती के मिलन का प्रतीक है। यह पर्व आध्यात्मिक जागरण और आत्म-शुद्धि का संदेश देता है।
वहीं, तीज का पर्व महिलाओं के लिए विशेष महत्व रखता है, जो सौभाग्य और सुखी वैवाहिक जीवन की कामना के साथ मनाया जाता है। उन्होंने बताया कि 25 जुलाई से शुरू होने वाले तीन दिवसीय तीज मेला महोत्सव में विभिन्न सांस्कृतिक कार्यक्रम, धार्मिक अनुष्ठान और भजन संध्याएं आयोजित की जाएंगी। उन्होंने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य युवाओं में भारतीय संस्कृति और परंपराओं के प्रति जागरूकता बढ़ाना और जनकल्याण के कार्यों को प्रोत्साहित करना है।

