न्यायिक व्यवस्था की नींव निष्पक्षता, पारदर्शिता और समयबद्ध न्याय पर टिकी है: आशु जैन 

 
न्यायिक व्यवस्था की नींव निष्पक्षता, पारदर्शिता और समयबद्ध न्याय पर टिकी है: आशु जैन 

भिवानी।  

जिला बार सभागार में अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशु कुमार जैन का कुरूक्षेत्र से भिवानी कोर्ट में आने पर जिला बार एसोसिएशन के अधिवक्ताओं ने जिला प्रधान संदीप तंवर की अगुवाई में पुष्प गुच्छ देकर स्वागत किया।
 जिला एवं सत्र न्यायाधीश आशु कुमार जैन ने कहा कि न्यायिक व्यवस्था की नींव निष्पक्षता, पारदर्शिता और समयबद्ध न्याय पर टिकी है। उन्होंने अधिवक्ताओं से सहयोग की अपेक्षा जताते हुए न्याय के प्रति अपने दायित्व को पूरी निष्ठा से निभाने का आश्वासन दिया।
 जिला प्रधान संदीप तंवर व सचिव विनोद भारद्वाज ने संयुक्त रूप से कहा कि बार व बैच के बीच मधुर संबंध बने रहेंगे और पूर्ण सहयोग किया जाऐगा।
इस अवसर पर वरिष्ठ अधिवक्ता बीबी जैन, सोहन लाल मक्कड, जयपाल चौहान, मदन सिंह परमार, सुमित जांगड़ा, मुकेश खरकिया, पंकज शर्मा, सतीश शर्मा, राजेंद्र कौशिक, अजय हालुवासिया, अजय वर्मा, देवेंद्र तंवर, शमशेर दहिया, कुलदीप शर्मा, नीर कैलाश, युद्धिष्ठर वत्स, संजय सोनी, राजेश तंवर, जोनपाल, मुकेश चौहान, रघुबीर रंगा, मनमोहन भुरटाना सहित अन्य अधिवक्ता मौजूद थे।