किसान सभा का कैरू गांव में कैरू ब्लाक का चौथा सम्मेलन हुआ संपन्न हुआ
भिवानी :
अखिल भारतीय किसान सभा का चौथा कैरू ब्लाक सम्मेलन कैरू स्थित बाबा मुंगीपा भवन में सम्पन्न हुआ। जिसकी अध्यक्षता मास्टर सुखदेव सिंह ने की।
मंच संचालन किसान सभा के जिला प्रधान रामफल देशवाल ने किया। सम्मेलन का उदघाटन किसान सभा के जिला उपप्रधान कामरेड ओमप्रकाश ने करते हुए कहा कि आज कृषि संकट के चलते किसान भारी परेशानी में है।
एक तरफ किसान को उसकी उपज का न्यायोचित भाव नहीं मिल रहा है, दूसरी तरफ बिगड़ते पर्यावरण व ग्लोबल वार्मिंग के चलते प्राकृतिक आपदाओं से हुए नुकसान का पूरा मुआवजा नहीं मिल रहा है।
उसे ओलावृष्टि, सर्दी व बीमारी से बर्बाद फसलों का पूरा बीमा क्लेम व मुआवजा नहीं मिलने से किसान कर्जवान होकर आत्महत्या करने पर मजबूर हो जाता है। उन्होंने कहा कि आज कारपोरेट शासन के चलते मजदूरों के कानून बदल दिए हैं। उनके काम के घंटे 8 से 12 कर दिए है।
न्यूनतम वेतन व रोजगार की सुरक्षा की गारंटी खत्म कर दी है। इसलिए मजदूर भी सरकारों से तंग हैं। इसलिए मजदूर किसान को संगठित होकर अपनी समस्याओं के समाधान हेतु इन कारपोरेट सरकारों पर जन दबाव डालना होगा तथा नीतियां इनके हक में बदलवानी होंगी।
आज किसान मजदूर के बेटा बेटियों को सार्वजनिक शिक्षा , स्वास्थ्य उपलब्ध हो उसके ढांचे को मजबूत बनाया जाए, उनके पढ़े लिखे बच्चों को रोजगार मिले, खेती मजदूरी से किसान मजदूर की क्रय शक्ति बढ़े, डा. स्वामीनाथन रिपोर्ट लागू हो, किसानों को खरीफ फसल 2023 का बकाया 350 करोड़ का बीमा क्लेम मिले, 2023-24 का बकाया 308 करोड़ रुपये मुआवजा मिले।
इन मांगों के अलावा किसानों को डीएपी/ यूरिया खाद मिले , बिजली निजिकरण व स्मार्ट मीटर योजना रद्द करवाने की चर्चा की। जल भराव के पीडि़त किसानों को एक लाख रुपये प्रति एकड़ मुआवजा मिले। सम्मेलन में डा. बलबीर ठाकन व मास्टर जगरोशन ने अपने विचार रखते हुए किसान मजदूरों की एकता पर बल देते हुए कहा कि जहां जहां किसान संगठित हुआ है, वहां वे सरकार व प्रशासन से अपना हक ले लेते हैं।
उसके बाद उन्होंने 25 सदस्यी ब्लाक कमेटी का निर्विरोध चुनाव किया, जिसमें प्रधान बलबीर शर्मा तथा सचिव शमसेर सिंह धारवानबास व कोषाध्यक्ष रणधीर जाखड़ को चुना गया है। प्रैस सचिव सत्येद्र सिंह कैरू, पांच उपप्रधान व चार सहसचिव चुने गये हैं। छोटूराम पूनिया व राजबीर बुडानिया को मुख्य सलाहकार चुना गया है।
इस अवसर पर छोटूराम पुनिया, जिला पार्षद जगदीश उर्फ लाला, प्रेम सिंह सेखावत, राजबीर बुडानिया, धूप सिंह, प्रताप सिंह सिंहमार, रमेश जांगडा ,इन्द्र सिंह सहित कई दर्जन किसान शामिल रहे।

