हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन में एकता दिखाने का किया आह्वान 

 
हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन ने राष्ट्रव्यापी आंदोलन में एकता दिखाने का किया आह्वान 

भिवानी:

अपनी विभिन्न मांगों का सरकार तक पहुंचाने के लिए कर्मचारियों संगठनों द्वारा 20 मई को राष्ट्रव्यापी हड़ताल किए जाने का ऐलान किया है। इस राष्ट्रव्यापी हड़ताल को सफल बनाने के लिए हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन रजि. नंबर-41 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा ने अपनी पूरी ताकत झोंक दी है तथा विभिन्न ब्रांचों में जाकर कर्मचारियों को अधिक से अधिक संख्या में भाग लेने का आह्वान किया जा रहा है।

इसी कड़ी में वीरवार को कस्बा लोहारू के मुख्य बूस्टिंग स्टेशन पर हरियाणा गर्वमेंट पीडब्ल्यूडी मैकेनिकल वर्कर्स यूनियन रजि. नंबर-41 संबंधित सर्व कर्मचारी संघ हरियाणा की लोहारू ब्रांच की बैठक आयोजित हुई। बैठक की अध्यक्षता कृष्ण मुरारी ने किया तथा संचालन राज्य संगठन सचिव सुशील आलमपुर व जिला कोषाध्यक्ष विनोद तंवर ने किया।

इस मौके पर कर्मचारियों को संबोधित करते हुए सुशील आलमपुर व विनोद तंवर ने कर्मचारियों से आह्वान किया कि वे राष्ट्रव्यापी आंदोलन में शामिल होकर अपनी एकजुटता दिखाकर सरकार को झुकाने का काम करे, ताकि उनकी मांगें जल्द से जल्द पूरी हो सकें। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा कर्मचारियों के हितों पर किए जा रहे कुठाराघात से अब कर्मचारी वर्ग परेशान हो चुका है तथा आर-पार की लड़ाई का मन बना चुका है।

उन्होंने कहा कि यदि अब भी सरकार नहीं चेती तथा कर्मचारियों को उनके हक नहीं दिए तो सरकार को इसका बड़ा खामियाजा भुगतना पड़ेगा।

उन्होंने कहा कि वे कच्चे कर्मचारियों को पक्का करने, हरियाणा का अलग से वेतन आयोग गठित किए जाने, पुरानी पेंशन बहाल किए जाने, वर्ष 2020 से 2023 की एलटीसी दिए जाने, न्यूनतम वेतन लागू किया जाने आदि मांगों को लेकर पिछले लंबे समय से अपनी मांगों को लेकर संघर्षरत्त है, लेकिन सरकार उनकी मांगों को पूरा करने की बजाए लगातार उनके साथ वायदा खिलाफी कर रही है, जिसके चलते अब कर्मचारियों में सरकार की कार्यप्रणाली के खिलाफ रोष है। इस अवसर पर राजकुमार, डिम्पु कुमार, गौरी शंकर, परमजीत, भीम सिंह, रविंद्र, सुनील, गोपाल सहित अन्य कर्मचारी मौजूद रहे।