बजरंग बली कॉलोनीवासियों की वर्षो पुरानी मांग हुई पूरी

भिवानी :
स्थानीय रोहतक गेट स्थित बजरंग बली कॉलोनीवासियों की करीबन 15 वर्षो पुरानी मांग आखिरकार पूरी हो गई, जब विधायक घनश्याम सर्राफ और नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने सोमवार को बजरंग बली कॉलोनी की सडक़ निर्माण कार्य का शुभारंभ नारियल फोडक़र किया। इस मौके पर कॉलोनीवासियों ने लड्डू बांटकर खुशी मनाई।
यह जानकारी देते हुए कॉलोनीवासी सुशील बुवानीवाला ने बताया कि बजरंग बली कॉलोनी में सडक़ निर्माण की मांग करीबन 15 वर्ष पुरानी थी, जिसे पूरा करवाने के लिए क्षेत्रवासी लगातार अधिकारियों व मंत्रियों के चक्कर लगा रहे थे। जिसे आज विधायक व नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि ने पूरा किया है। जिसके लिए वे विधायक व चेयरपर्सन प्रतिनिनिधि का आभार जताते है।
उन्होंने कहा कि बरसों से खराब सडक़ की वजह से उन्हें काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था, लेकिन अब उन्हें राहत मिलने की उम्मीद है। इस मौके पर विधायक घनश्याम सर्राफ ने कहा कि क्षेत्र के समग्र विकास के लिए मूलभूत सुविधाएं जैसे सडक़, पानी और बिजली प्राथमिकता में हैं। यह सडक़ ना केवल कॉलोनीवासियों को बेहतर आवागमन सुविधा देगी, बल्कि आसपास के इलाकों को भी जोडऩे में मददगार साबित होगी।
नगर परिषद चेयरपर्सन प्रतिनिधि भवानी प्रताप ने कहा कि इस सडक़ का निर्माण उच्च गुणवत्ता की सामग्री से किया जाएगा और तय समय सीमा के भीतर पूरा किया जाएगा। इस अवसर कॉलोनीवासी सतीश तायल, मनोज जैन, टीटू जैन, राजकमल कबाड़ी, राजकुमार मित्तल, मनीष कबाड़ेी, सुशील बुवानीवाला, मोनू व जीतू ठेकेदार, अरूण आलमाल, सौरभ, सुभाष गोयल सहित अन्य कॉलोनीवासी मौजूद रहे।