खेलों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभा में निखार लाना है-विजया मलिक

 
खेलों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभा में निखार लाना है-विजया मलिक
सिवानी मंडी।       
महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा राजकीय माॅडल संस्कृति  वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय के खेल प्रांगण में ग्रामीण खेल प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। एसडीएम विजया मलिक ने कार्यक्रम में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत कर पुरस्कार वितरित किए। कार्यक्रम की अध्यक्षता महिला एवं बाल विकास अधिकारी  उषा रानी व किरण ने की। 
                 खंड स्तरीय प्रतियोगिता में आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं और गांव की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर भाग लिया। एसडीएम ने महिलाओं को सम्बोधित करते हुए कहा कि इन खेलों का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण प्रतिभा में निखार लाना है ताकि ग्रामीण परिवेश से निकलकर खेलों के रूचि बनी रहे। उन्होंने कहा कि महिलाएं आज के दिन किसी भी क्षेत्र में कम नहीं है। महिलाओं ने हर क्षेत्र में अपनी भागीदारी सुनिश्चित की है। उन्होंने कहा कि हरियाणा खेलों में हमेशा अग्रणी रहकर नये आयाम स्थापित किए हैं। निशाने बाजी में चंद्रों तोमर  का उदाहरण देते हुए कहा कि खेलों के प्रति जज्बा होना चाहिए फिर उम्र  भी आड़े नहीं आती। 
 सीडीपीओ उषा रानी व किरण ने बताया कि एक दिवसीय महिला खेल कूद प्रतियोगिता में 6  प्रतिस्पर्धा रखी गई । जिसमें प्रथम पुरस्कार 2100, द्वितीय पुरस्कार 1100 तथा तीसरे स्थान पर रहने वाले प्रतिभागी को 750 रुपये नगद पुरस्कार प्रदान किया गया । उन्होंने महिलाओं को महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा चलाई जा रही योजनाओं प्रधानमंत्री मातृ वंदना योजना, एनीमिया, भ्रूण हत्या और कुपोषण जैसे महत्वपूर्ण विषयों पर जानकारी दी और महिलाओं को स्वस्थ्य के प्रति जागरूक रहने का संदेश दिया।इस अवसर पर सीडीपीओ उषा रानी,किरण , एसिस्टेंट बीर सिंह,महावीर पुनिया,ब्लॉक कॉर्डिनेटर मनोज जांगड़ा,मास्टर राजबीर,राजेश ,रामचंद्र,सुरजीत सिंह,सुपरवाइजर प्रियंका,सुनीता,ज्योति एवं  आंगन वाडी वर्कर ,हेल्पर मौजूद थे।