तीन करोड़ की लागत से बनवाया पार्क , एनआईआर ठा. मामराज ने अपनी माता की स्मृति में

भिवानी :
अपनी माता की स्मृति में पार्क व अन्य सार्वजनिक स्थल जनता का समर्पित करना एक सुंदर व भावनात्मक पहल है, जो कि ना केवल उनकी स्मृति को जीवित रखने का माध्यम बनता है, बल्कि समाज और पर्यावरण के लिए भी लाभकारी होता है।
इसी कड़ी में एनआरआई अमेरिका ठा. मामराज सिंह द्वारा अपनी माता की स्मृति में गांव बापोड़ा में करीबन तीन करोड़ की लागत से बनाए सार्वजनिक पार्क का उद्घाटन समारोह आयोजित हुआ। इसके अलावा वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप की प्रतिमा अनावरण समारोह का भी आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर भिवानी-महेंद्रगढ़ से लोकसभा सांसद चौ. धर्मबीर सिंह, असंध से विधायक योगेंद्र राणा पहुंचे।
कार्यक्रम में पहुंचने पर अतिथियों का पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने पुष्प गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। इस मौके पर अतिथियों ने पार्क का उद्घाटन एवं महाराणा प्रताप की प्रतिमा का अनावरण किया।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मुख्यअतिथि अतिथि पूर्व केंद्रीय मंत्री एवं मिजोरम के राज्यपाल जनरल वीके सिंह ने कहा कि एनआरआई मामराज सिंह पिछले कई वर्षो से अमेरिका में रहे है, लेकिन इसके बावजूद भी अपने गांव से गहरा लगाव रखते है। उन्होंने कहा कि अपनी माता की स्मृति को चिरस्थायी बनाने के लिए उन्होंने गांव में एक हरा-भरा सार्वजनिक पार्क बनवाया है। इसके अलावा युवाओं को महाराणा प्रताप की वीरगाथा से परिचित करवाने के लिए उनकी प्रतिमा भी बनवाई है, जो उनका सराहनीय कदम है। उन्होंने कहा कि बापोड़ा सैनिकों का गांव है, जिसके युवाओं ने पूरे विश्व में अपने गांव व देश का नाम रोशन किया है। इसके बाद अब मामराज सरीखे एनआरआई समाजसेवा की अनूठी मिसाल पेश कर रहे है। जो कि ना केवल बापोड़ा के ग्रामीणों, बल्कि प्रत्येक व्यक्ति को अपने समाज व देश के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करेंगी।
इस मौके पर सांसद चौ. धर्मबीर सिंह ने कहा कि यह पार्क ना सिर्फ गांव की सुंदरता बढ़ाएगा, बल्कि बच्चों और बुजुर्गों के लिए एक आरामदायक जगह भी साबित होगा। इसके अलावा महाराणा प्रताप की प्रतिमा गांव के युवाओं को समाज व राष्ट्र के लिए कुछ करने के लिए प्रेरित करेगी। उन्होंने कहा कि समस्त ग्रामीण एनआरआई मामराज सिंह के इस योगदान के लिए उनके आभारी रहेंगे।
इस मौके पर पूर्व विधायक शशीरंजन परमार ने कहा कि एनआरआई मामराज सिंह का यह कदम ना केवल अपने गांव बल्कि आसपास के इलाकों के लिए भी एक प्रेरणा है। इस पहल से प्रवासी भारतीयों को अपने गांवों के विकास में योगदान देने की प्रेरणा मिलेगी। यह पार्क आने वाले वर्षों तक गांव के लोगों को हरियाली और शांति प्रदान करता रहेगा, और एक मां के प्रति बेटे के स्नेह व सम्मान की मिसाल बना रहेगा।
ठा. मामराज सिंह नेे भी कार्यक्रम में शामिल होने पर सभी अतिथियों का आभार जताया। इस अवसर पर सुग्रीव सरपंच बापोड़ा, स्टेज संचालक ओमबीर सिंह प्रदेश उपाध्यक्ष राजपूत सभा, पूर्व आईएएस आरपी सिंह,भाजपा जिलाध्यक्ष मुकेश गौड़, ठा. विक्रम सिंह, ठा.लालसिंह,दीपा तंवर, कैरू जिला पार्षद प्रदीप तंवर, मास्टर मनिपाल, तेजबीर सिंह, रविन्द्र शर्मा, एडवोकेट हरिसिंह सांगवान, नवीन जयहिंद सहित अनेक ग्रामीण मौजूद रहे।