हरियाणा IPS सुसाइड- घटना के 9वें दिन पोस्टमॉर्टम शुरू
हरियाणा के सीनियर IPS वाई. पूरन कुमार के सुसाइड के नौवें दिन यानी आज पोस्टमॉर्टम हो रहा है। दिवंगत IPS की IAS पत्नी अमनीत पी. कुमार ने सुबह इसके लिए सहमति दी थी। वह भी चंडीगढ़ PGI में मौजूद हैं।
मेडिकल बोर्ड पूरन कुमार का पोस्टमॉर्टम कर रहा है। मजिस्ट्रेट और फोरेंसिक-बैलिस्टिक एक्सपर्ट्स की मौजूदगी में पोस्टमॉर्टम की वीडियोग्राफी भी कराई जा रही है। शाम तक पूरन कुमार का अंतिम संस्कार हो सकता है।
51 मेंबरी कमेटी के अध्यक्ष प्रो. जयनारायण का कहना है कि उनकी मांग के मुताबिक हरियाणा सरकार ने DGP को छुट्टी पर भेज दिया है, जबकि रोहतक SP पहले ही हटाए जा चुके हैं। सरकार ने अपना काम कर दिया।
अब कमेटी की मांग है कि चंडीगढ़ पुलिस निष्पक्ष जांच करे। इसके लिए आज दोपहर को चंडीगढ़ के प्रशासक गुलाब चंद कटारिया से मिलकर कानूनी तरीके से जांच आगे बढ़ाने के लिए ज्ञापन सौंपेंगे।
IAS अधिकारी अमनीत पी. कुमार ने बुधवार सुबह प्रेस नोट जारी कर कहा कि चंडीगढ़ पुलिस ने भरोसा दिलाया है कि वे निष्पक्ष जांच करेंगे। हरियाणा सरकार ने भी कहा है कि जो भी अधिकारी दोषी पाया जाएगा, उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। इसलिए, मैंने अपने पति वाई. पूरन कुमार का पोस्टमॉर्टम कराने की सहमति दे दी है।
उन्होंने आगे कहा कि मैंने यह भी ध्यान रखा कि पोस्टमॉर्टम समय पर होना जरूरी है, ताकि सबूत मिल सकें और न्याय हो सके। इसलिए, मैंने तय किया है कि डॉक्टरों का एक बोर्ड पोस्टमॉर्टम करेगा, जिसमें एक बैलिस्टिक एक्सपर्ट भी मौजूद रहेगा। एक मजिस्ट्रेट भी वहां मौजूद रहेंगे और पूरी प्रक्रिया की वीडियो रिकॉर्डिंग की जाएगी ताकि सब कुछ पारदर्शी रहे।
अमनीत ने कहा कि मुझे न्यायपालिका और पुलिस अधिकारियों पर पूरा भरोसा है। उम्मीद है कि जांच अच्छे से, बिना किसी भेदभाव के और जल्दी पूरी होगी, ताकि सच्चाई सामने आ सके। मैं जांच में पूरा सहयोग करूंगी। अभी जांच चल रही है, इसलिए मैं इस बारे में और कुछ नहीं कहूंगी।

