रेहडी लगाने वाली लड़की ने कर दिया कमाल 

 
रेहडी लगाने वाली लड़की ने कर दिया कमाल 

भिवानी

स्थानीय रोहतक गेट पर जूस की रेहड़ी लगाने वाली लड़की ने कर दिया कमाल, स्ट्रेंथ लिफ्टिंग में जीते 2 गोल्ड मेडल, स्ट्रेंथ लिफ्टिंग चैंपियनशिप हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में  आयोजित की गई थी, इस प्रतियोगिता में भिवानी की पुराना बस स्टैंड की रहने वाली रिंकू पुत्री पपन ने पार्टिसिपेट किया, रिंकू के पिताजी नहीं है उनकी माताजी रोहतक गेट पर ही गारमेंट्स कपड़ों की एक रेहड़ी लगाती है

रिंकू भी अपना खर्चा निकालने के लिए रोहतक गेट पर ही मौसमी के जूस की रेहड़ी लगती है, रिंकू ने बताया कि वह सुबह 5:00 उठकर सब्जी मंडी जाती है वहां से मौसमी लेकर के आती है और सुबह ही रोहतक चौक पर अपनी रेहड़ी लगा लेती है,  3:00 बजे तक वह जूस की रेहड़ी पर काम करती है, उसके बाद 2 घंटे डेली जिम में जाकर प्रैक्टिस करती है, उसके बाद वह उसकी मां की रेहड़ी पर उनका हाथ बटाती है,

  हिमाचल प्रदेश के पालमपुर में आयोजित इस चैंपियनशिप में उसने 58 किलो वर्ग भर में भाग लिया था, इसमें उन्होंने जूनियर और सीनियर दोनों वर्गों में ही प्रथम स्थान गोल्ड मेडल प्राप्त किया, भिवानी पहुंचने पर इसका जोरदार फूल माला और नोटों की मालाओं से स्वागत किया गया

इस अवसर पर उसके नाना नानी मोहनलाल बिमला देवी, माता सुमन देवी, बहन पारुल, सुमन, खुशी, सुरक्षा, गायत्री, भाई गौरव, मनीष, निशु,नवीन,उत्तम,कोच रवि दलाल,दर्शन पावर लिफ्टर, चाची कविता, प्रमिला, मौसी मंजू,कविता, चाची सत्यनारायण सहित अनेक परिवार के सदस्य गणमान्य लोग उपस्थित थे, धाकड़ है इंडिया चैरिटेबल ट्रस्ट कैसे अध्यक्ष वेद प्रकाश भारतीय ने रिंकू पुत्री पप्पन के उपलब्धि पर उनको बधाई दी और शुभकामनाएं भी दी