छात्रों को कमरे में बंद कर पीटा,परिजनों ने स्कूल की छुट्टी कराकर गेट पर ताला जड़ा

चरखी दादरी ।
चरखी दादरी में बुधवार सुबह लोगों ने मंदौला गांव स्थित यदुवंशी शिक्षा निकेतन स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि 26 जनवरी को महेंद्रगढ़ के सतनाली स्थित स्कूल की ब्रांच में वार्षिक उत्सव और गणतंत्र दिवस पर प्रोग्राम हुआ था। वहां पर मंदौला स्कूल से स्टाफ और छात्र गए थे।
आरोप है कि वहां स्टाफ ने 12 से 13 बच्चों को कमरे में बंद कर बुरी तरह मारपीट की। इसके बाद बच्चों ने घर आकर परिजनों को इसकी सूचना दी। लोगों ने स्कूल प्रशासन से बात करने की कोशिश की थी, लेकिन उन्हें कोई सही जवाब नहीं मिला। इसके बाद भड़के हुए लोगों ने बुधवार को बच्चों की छुट्टी करवाकर स्कूल के गेट पर ताला जड़ दिया।
उधर, स्कूल के डीन ने बच्चों से मारपीट की घटना कबूल कर ली है। ग्रामीण स्कूल के चेयरमैन राव बहादुर को मौके पर बुलाने की मांग कर रहे हैं। राव बहादुर सिंह पूर्व विधायक हैं। 2024 में उन्होंने भिवानी-महेंद्रगढ़ लोकसभा सीट से जननायक जनता पार्टी (JJP) के टिकट पर चुनाव लड़ा था।
मंदौला गांव के रहने वाले शमशेर सिंह सांगवान ने कहा कि स्कूल की तरफ से गांव में भी न्योता दिया गया था कि महेंद्रगढ़ चलना है। गांव के बच्चे वहीं पर गए थे। वहां बच्चों पर चोरी जैसे झूठे आरोप लगाकर बच्चों को कमरे में बंद कर मारपीट करनी शुरू कर दी। बच्चों की अपने फोन में झूठी वीडियो बनाई और कहा कि ये फोटो खींच रहे थे।
जब ग्रामीणों ने स्टाफ को कहा कि आपने बच्चों का फोन नहीं रखा तो उन्होंने अपनी गलती मानी। अब स्टाफ माफी मांग रहा है। पहले बच्चों पर जुल्म किया अब माफी मांगने से क्या होगा। बच्चों के साथ जानवरों से भी गंदा सलूक किया गया। जब तक बच्चों को न्याय नहीं मिलेगा, हम स्कूल नहीं चलने देंगे।
पीड़ित छात्र ने बताया कि जब वह स्कूल में मौजूद था। तभी स्टाफ के कुछ लोग आए और फोटो दिखाकर कहा कि क्या ये तुम हो। जब उसने हां की तो 8-10 लोगों ने कमरे में ले जाकर उससे मारपीट की। उनके हाथ में जो आया, वह मारते रहे। वे चप्पल-जूते, लात-घूंसे बरसाते रहे। मारने वालों में स्कूल प्रिंसिपल, डीन और PTI थे। बाकी दूसरे स्कूल का स्टाफ था। उन्होंने कहा कि कैमरे तोड़ दिया है। जब उन्होंने फुटेज मांगी तो उन्होंने दी नहीं।