बंद मकान में घुसे चोर, जेवरात-सामान चुराया

 
बंद मकान में घुसे चोर, जेवरात-सामान चुराया

भिवानी

कोंट रोड के नजदीक डोग फार्म हाउस एरिया में बंद मकान को चोरों ने निशाना बनाया। वारदात उस समय हुई जब परिवार अपने गांव गया हुआ था। परिवार के लौटने पर घर का सामान बिखरा मिला, जिसके बाद चोरी का पता चला। पीड़ित ने मामले की शिकायत पुलिस को दी है।

भिवानी के गांव दरियापुर निवासी सचिन कुमार ने औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस को दी शिकायत में बताया कि वह कोंट रोड के पास डोग फार्म हाउस एरिया में किरायेदार के रूप में रहता है।

मकान मालिक पवन शर्मा हैं। सचिन ने बताया कि उसके ताऊ का देहांत हो गया था, जिसके चलते वह 29 दिसंबर को अपने परिवार के साथ गांव चला गया था। जब वह वापस लौटा तो कमरे में रखी लोहे की अलमारी खुली हुई थी और सारा सामान बिखरा पड़ा था।

शिकायतकर्ता के अनुसार, जांच करने पर पता चला कि घर से दो जोड़ी चांदी की पाजेब, तीन चांदी की अंगूठियां, दो जोड़ी बच्चों के कुंडल, एक गैस सिलेंडर और एक बुफर चोरी हो गए हैं। अज्ञात व्यक्ति चोरी करके फरार हो गया। पीड़ित ने पहले खुद के स्तर पर आरोपी की तलाश की, लेकिन सफलता नहीं मिली, जिसके बाद उसने पुलिस को शिकायत दी।

पुलिस ने शिकायत के आधार पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। औद्योगिक क्षेत्र थाना पुलिस ने घटनास्थल पर पहुंचकर फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट को बुलाया और साक्ष्य जुटाए। पुलिस अब आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है ताकि आरोपियों की पहचान की जा सके।