भिवानी व्यापार मंडल के प्रधान को धमकी
Feb 15, 2025, 13:09 IST
भिवानी ।
भिवानी व्यापार मंडल के प्रधान एवं अग्रवाल सभा भिवानी के पूर्व प्रधान विजय बंसल टैनी को जान से मारने की धमकी देने व फिरौती मांगने का मामला सामने आया है। बाजार में दुकानदारों में दुकानों को लेकर हुए विवाद में यह धमकी मिल रही है।
इसके बाद पीड़ित में मामले शिकायत पुलिस को दी।
विजय बंसल टैनी ने कहा कि उसका गौशाला मार्केट में फ्लोर मील है। आरोपी उसके मील पर आकर पिछले तीन दिनों से धमका रहा है। 2 लाख रुपए की फिरौती मांग रहा है। आरोपी कई बार फोन पर धमकी दे चुका है।
शनिवार को भी आरोपी उसके मील पर धमकी देने आया। हालांकि उस समय विजय बंसल टैनी मील पर नहीं थे, इसलिए कर्मचारियों को धमका कर चला गया। विजय बंसल टैनी ने कहा कि उसे जान का खतरा है इसलिए पुलिस सुरक्षा मुहैया करवाई जाए।

