रोहित (बॉडीबिल्डर) हत्या मामले में तीन आरोपी बेंगलुरु से काबू
भिवानी।
ऑपरेशन हॉटस्पॉट डोमिनेशन के अंतर्गत भिवानी पुलिस को बड़ी सफलता प्राप्त हुई है। सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी की टीम ने रोहित (बॉडीबिल्डर) हत्या मामले में फरार चल रहे तीन आरोपियों को बेंगलुरु से काबू करने में सफलता हासिल की है।
इस संबंध में सरोज निवासी हिमायूपुर, जिला रोहतक द्वारा थाना सदर भिवानी में शिकायत दर्ज करवाई गई थी। शिकायतकर्ता ने बताया कि उनके पुत्र रोहित दिनांक 27.11.2025 को अपने दोस्त जतिन पुत्र बलवान, निवासी बौंद कला, जिला चरखी दादरी के साथ एक शादी समारोह में गांव रेवाड़ी खेड़ा, जिला भिवानी में कन्यादान डालने गए थे। रात करीब 10:00 बजे बारात में आए कुछ व्यक्तियों द्वारा महिलाओं पर अश्लील शब्द कहे जाने पर रोहित द्वारा विरोध करने से कहासुनी व झगड़ा हो गया।
इसके पश्चात जब रोहित अपने दोस्त जतिन के साथ स्कॉर्पियो गाड़ी में सवार होकर रात करीब 11:00 बजे घर लौट रहे थे, तो रेवाड़ी खेड़ा से बामला रोड रेलवे फाटक के नजदीक बारात में आए व्यक्तियों ने उनकी गाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। इसके बाद आरोपियों ने रोहित के सिर व शरीर पर जान से मारने की नीयत से गंभीर चोटें पहुंचाईं। इलाज के दौरान रोहित की मृत्यु हो गई।
शिकायत के आधार पर थाना सदर भिवानी में अभियोग संख्या 609 दिनांक 28.11.2025 अंतर्गत धाराएं 109(1), 115, 126, 190, 191(2), 191(3), 324(4), 351(2) व 103 भारतीय न्याय संहिता के तहत मामला दर्ज किया गया।
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भिवानी सुमित कुमार द्वारा संबंधित अपराध यूनिट, थाना सदर पुलिस एवं साइबर पुलिस को आरोपियों की शीघ्र गिरफ्तारी के निर्देश दिए गए। उक्त निर्देशों की अनुपालना में दिनांक 12.12.2025 को सीआईए स्टाफ प्रथम भिवानी की टीम ने कार्रवाई करते हुए रोहित हत्या मामले में फरार तीन आरोपियों को बेंगलुरु से काबू किया।
आरोपियों की पहचान इस प्रकार है—
1. वरुण पुत्र ओमपाल, निवासी तिगड़ाना, जिला भिवानी।
2. तरुण पुत्र ओमपाल, निवासी तिगड़ाना, जिला भिवानी।।
(वरुण व तरुण दोनों सगे भाई हैं)
3. दीपक पुत्र अजीत सिंह, निवासी तिगड़ाना, जिला भिवानी।।
जिला पुलिस द्वारा अभियोग में आगामी कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जा रही है।

