तीन दिवसीय राज्य स्तरीय नेटबॉल चैंपियनशिप का हुआ आगाज 

 
तीन दिवसीय राज्य स्तरीय नेटबॉल चैंपियनशिप का हुआ आगाज 

भिवानी :

हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन द्वारा जिला के गांव कलिंगा स्थित श्रीबालाजी सीनियर सैकेंडरी स्कूल में राज्य स्तरीय नेटबॉल चैंपियनशिप के तीन इवेंट्स का आयोजन करवाया जा रहा है। तीन दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिताओं का शुभारंभ शुक्रवार से हुआ। जिसमें काफी रोचक मुकाबले देखने को मिले। प्रतियोगिता में बतौर मुख्यअतिथि नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव विजेंद्र सिंह ने शिरकत की तथा विशिष्ट अतिथि के तौर पर विशिष्ट अतिथि के तौर पर बालाजी सीनियर सैंकेंडरी स्कूल की संचालिका रेणुका शर्मा, चंडीगढ़ नेटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष विकास शर्मा, नेटबॉल एसोसिएशन भिवानी के अध्यक्ष पवन कौशिक, हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन के प्रधान हरिओम कौशिक, भिवानी नेटबॉल एसोसिएशन की महासचिव सोनम पहुंचे तथा खिलाडिय़ों का उत्साहवर्धन किया।
      प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा नेटबॉल एसोसिएशन की महासचिव बबीता दहिया ने बताया कि शुक्रवार से राज्य स्तरीय नेटबॉल चैंपियनशिप की तीसरी सीनियर हरियाणा स्टेट फास्ट फाईव नेटबॉल चैंपियनशिप, तीसरी सब जूनियर हरियाणा स्टेट फास्ट फाईवल नेटबॉल चैंपियनशिप तथा पहली सब जुनियर हरियाणा स्टेट मिक्स नेटबॉल चैंपियनशिप का आगाज हुआ।

जिसमें तीसरी सीनियर स्टेट फास्ट फाईव नेटबॉल प्रतियोगिता के पुरूष वर्ग में कैथल ने पानीपत को 23-13 के अंतर से तथा रेवाड़ी ने हिासर को 24-15 के अंतर से हराया। वही महिला वर्ग में कैथल ने पानीपत को 20-11 के अंतर से हराया तथा झज्जर ने पंचकूला को 25-16 के अंतर से हराया। उन्होंने बताया कि तीसरी सब जूनियर स्टेट फास्ट फाईव के लडक़ों के वर्ग में जींद ने रिवाड़ी को 22-9 के अंतर से तथा रोहतक ने हिसार को 27-14 के अंतर से हराया। वही लड़कियों के वर्ग में कैथल ने पानीपत को 25-10 के अंतर से हराया।
      इस मौके पर मुख्यअतिथि नेटबॉल फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव विजेंद्र सिंह ने खिलाडिय़ों को संबोधित करते हुए कहा कि खेल प्रतियोगिताएं केवल मनोरंजन का साधन नहीं होतीं, बल्कि यह व्यक्तित्व विकास, स्वास्थ्य, अनुशासन, नेतृत्व, और सामाजिक एकता को मजबूत करने का एक सशक्त माध्यम हैं। इसलिए प्रत्येक युवा को जीवन में किसी न किसी खेल में भाग लेना चाहिए। आज खेलों में करियर बनाने के कई अवसर हैं। खेल प्रतियोगिताओं से खिलाडिय़ों को सरकारी एवं निजी नौकरियों, ब्रांड एंडोर्समेंट और कोचिंग जैसी नौकरियों के मौके मिलते हैं।