तंबाकू एक ऐसा धीमा जहर है, जो कि धीरे-धीरे शरीर को करता है खोखला : राजू मेहरा
भिवानी :
विश्व तबाकू निषेध दिवस पर शनिवार को स्थानीय दादरी गेट स्थित अंबेडकर भवन में महात्मा ज्योतिबा फूल धर्मार्थ ट्रस्ट एवं शहीद-ए-आजम वीर उधम सिंह प्रदेश महासभा हरियाणा रजि. द्वारा संयुक्त तौर पर जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
यह जानकारी देते हुए पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने बताया कि कार्यक्रम के दौरान लोगों को तंबाकू के दुष्प्रभावों से अवगत करवाते हुए तंबाकू से बने उत्पादों का प्रयोग ना करने की शपथ दिलाई गई। इस मौके पर महात्मा ज्योतिबा फूल धर्मार्थ ट्रस्ट के अध्यक्ष रमेश सैनी एवं शहीद-ए-आजम वीर उधम सिंह प्रदेश महासभा हरियाणा रजि. के प्रदेश अध्यक्ष राजू मेहरा एवं पर्यावरण प्रहरी विजय सिंहमार ने कहा कि नागरिकों को नशे के दुष्प्रभाव बताने के उद्देश्य से यह जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसके तहत नागरिको को नशे से दूर रहने बारे जागरूक किया जाएगा। उन्होंने कहा कि तंबाकू से बने उत्पादों के द्वारा धूम्रपान करने से कैंसर, हृदय रोग, डायबिटीज होने की संभावना रहती है।
जिससे व्यक्ति ना केवल आर्थिक, बल्कि शारीरिक नुकसान भी करता है। इसीलिए हमें राष्ट्र की तरक्की के लिए नशे जैसी सामाजिक बुराईयों से दूर रहने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि तंबाकू एक ऐसा धीमा जहर है, जो कि धीरे-धीरे शरीर को खोखला कर देता है। वर्तमान में विद्यार्थी वर्ग और युवा तेजी से इसके जाल में फंसता जा रहा है।
शौक के तौर पर वे पहले धूम्रपान करते है, जो कि धीरे-धीरे लत का रूप धारण कर लेता है। जिसके बाद इससे छुटकारा पाना बेहद मुश्किल हो जाता है। उन्होंने कहा कि नशे की लत आर्थिक, शारीरिक और सामाजिक रूप से हानि ही देती है। उन्होंने कहा कि प्रत्येक जन को चाहिए कि वे नशे के दुष्प्रभावों के प्रति स्वयं भी जागरूक हो तथा इस व्यसन में जकड़े अन्यों को भी इसे छोडऩे के लिए प्रेरित करें। इस अवसर पर एडवोकेट सुरेश मेहरा, पवन डेहनीवाल, संत कुमार, रणसिंह सम्भरवाल,सपन छाछिया ,साहिल बंगालिया, हर्ष मेहरा, रिंकू पुनिया, अंकित कुमार, हर्ष कुमार, तुषार, मोहित, अर्पित, मुंशीराम, ताराचंद, पंजाब सिंह, अनिल, अमित, शीला सहित अन्य गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।

