Toll system: अब बार बार नहीं देना पड़ेगा टोल, सरकार ने शुरू की ये नई सर्विस

 
अब बार बार नहीं देना पड़ेगा टोल, सरकार ने शुरू की ये नई सर्विस

Toll system: देशभर के वाहन चालकों के लिए बड़ी खुशखबरी आई है। अब किसी भी वाहन चालक को बार बार टोल देने की जरूरत नहीं पड़ेगी क्योंकि देश में एक ऐतिहासिक पहल के तहत 15 अगस्त 2025 से नया FASTag पास सिस्टम शुरू किया जा रहा है। 

जानकारी के मुताबिक, इसके तहत यात्री ₹3,000 में पास बनवा सकेंगे। यह पास एक साल तक वैलिड रहेगा। इस पास से वाहन मालिक एक साल या 200 बार टोल क्रॉस कर सकते हैं।

अब बार बार नहीं देना पड़ेगा टोल