Traffic Advisory: ये रोड 15 दिन तक रहेगा बंद, पुलिस ने दी लोगों को ये सलाह

 
ये रोड 15 दिन तक रहेगा बंद, पुलिस ने दी लोगों को ये सलाह

Traffic Advisory: दिल्ली वासियों के लिए बड़ी खबर आई है। दिल्ली पुलिस ने ट्रैफिक एडवाइजरी जारी करी है। जानकारी के मुताबिक, इसके अनुसार काठिया बाबा मार्ग पर स्वरूप नगर SDM ऑफिस से लेकर बुराड़ी के विजय चौक तक 15 दिन तक आवाजाही पर रोक रहेगी। पुलिस वाहन चालकों को वैकल्पिक रास्तों से निकलने को कहा है।

मिली जानकारी के अनुसार, काठिया बाबा मार्ग स्वरूप नगर- बुराड़ी मार्ग पर मरम्मत काम और री-कार्पेटिंग की वजह से 10 मई से 15 दिन के लिए स्वरूप नगर SDM ऑफिस (एनएच-44 नाले के पास) और विजय चौक (बुराड़ी की ओर) के बीच वाहनों के आने जानें पर रोक लगाया गई है।

इस रास्ते से जाएं-आएं?

ट्रैफिक पुलिस ने रास्ते को बंद करने के अलावा, वैकल्पिक मार्ग की जानकारी है। पुलिस ने बताया कि SDM ऑफिस स्वरूप नाला रोड से लोग CC रोड के जरिए भलस्वा लैंडफिल की तरफ जा सकते हैं, फिर झंडा चौक से बुराड़ी चौक जा सकते हैं।

बुराड़ी जाने वाले झंडा चौक से विजय चौक तक का मार्ग चुनें। विजय चौक से जाने वाले लोग गुरुद्वारा रोड से होते हुए गुर्जर चौक के रास्ते झंडा चौक से भलस्वा लैंडफिल और फिर नाला तक मार्ग चुन सकते हैं।

 ये खास सलाह

लोगों को पुलिस ने प्रभावित मार्ग से जाने से बचने को कहा है।

ट्रैफिक नियमों का और मुख्य मोड़ बिंदुओं पर तैनात ट्रैफिक पुलिस कर्मियों और मार्शलों/गार्डों के निर्देश का भी पालन करने की अपील की है।

सड़क पर ट्रैफिक करने के लिए पब्लिक परिवहन का इस्तेमाल करें।

वाहनों को केवल तय पार्किंग एरिया में ही पार्क करें।