चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में सर्विस रूल्स कंडक्ट पर प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन 

 
चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय में सर्विस रूल्स कंडक्ट पर प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन 

भिवानी ।

चौधरी बंसीलाल विश्वविद्यालय के स्वामी विवेकानंद व्यक्तित्व विकास केंद्र के सौजन्य से कुलपति प्रो दीप्ति धर्माणी की अध्यक्षता एवं कुलसचिव डॉ भावना शर्मा के संयोजन में शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारियों के लिए सर्विस रूल्स कंडक्ट पर प्रशिक्षण एवं कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बतौर मुख्य वक्ता हरियाणा सरकार के पूर्व डिप्टी सेक्रेटरी मेघराज शर्मा ने शिरकत की।
 डीन प्रो सुनीता भरतवाल ने सभी अतिथियों का स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने कार्यशाला एवं प्रशिक्षण की विस्तृत जानकारी दी। बतौर मुख्य वक्ता पूर्व डिप्टी सेक्रेटरी मेघराज शर्मा ने कहा कि कर्मचारी सरकार या विश्वविद्यालय के सर्विस रूल्स कंडक्ट का पूर्णतया पालन करें।
 उन्होंने बताया कि कर्मचारी को अपने पद के अनुसार, आचरण के नियमों का पालन करना चाहिए। सरकारी सेवा नियमों या विश्वविद्यालय आदि संस्थान के द्वारा तय  नियमों का पालन करना चाहिए।
उन्होंने कर्मचारियों को सेवा नियमों के अनुरूप दंड एवं अपील नियमवाली पर भी विस्तृत जानकारी दी। मंच का संचालन सहायक कुलसचिव डॉ रेखा जांगड़ा ने किया। इस अवसर पर प्रो ललिता गुप्ता,प्रो नितिन बंसल, सहायक कुलसचिव बलजीत शर्मा,डॉ कल्पना शर्मा, डॉ प्रीति सहित अनेक शैक्षणिक एवं गैर शैक्षणिक कर्मचारी उपस्थित रहे।