ऑनलाइन लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में दो आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस टीम के द्वारा आरोपी महेश को पेश माननीय न्यायालय में कर तीन दिन के पुलिस रिमांड पर किया हासिल।
जिला पुलिस भिवानी के द्वारा जिले में आम नागरिकों से ऑनलाइन धोखाधड़ी करने वाले आरोपियों को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर ऐसे आरोपियों के विरुद्ध प्रभावी कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जा रही है जो इसी क्रम में थाना साईबर क्राईम पुलिस ने ट्रांसपोर्टर बनकर ट्रक की बुकिंग के नाम पर लाखों रुपए की धोखाधड़ी करने के मामले में दो आरोपियों को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
राकेश निवासी बहल ने थाना साईबर क्राइम पुलिस को एक शिकायत दर्ज करवाई थी जिसमें शिकायतकर्ता ने पुलिस को बतलाया कि शिकायतकर्ता ट्रेडिंग का काम करता है और दिनांक 06.06.2025 को गूगल सर्च इंजन से ऑनलाइन साइट से मोबाइल नंबर लेकर ट्रक लोडिंग गाड़ी बुकिंग के लिए फोन किया था और ब्रोकर को बतलाया कि गुजरात से जम्मू कश्मीर माल भेजना है जिसके लिए ट्रक बुक करवाना है इसके बाद ब्रोकर ने मोबाइल फोन पर शिकायतकर्ता को ट्रक भाड़े का 80% एडवांस पेमेंट डालने के लिए बात कही थी जो शिकायतकर्ता के द्वारा दिनांक 06.06.2025 को 1,20,000/- रुपए आरोपी के द्वारा बताए गए बैंक खाते में डाल दिए गए थे।
इसके बाद ट्रक चालक का शिकायतकर्ता के पास फोन आया कि उन्हें भाडे की एडवांस पेमेंट नहीं मिली है इसके बाद शिकायतकर्ता ने इस पेमेंट के बारे में ब्रोकर को फोन किया तो आरोपी के द्वारा फोन भी बंद कर लिए गए थे जो इस शिकायत पर पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत अभियोग थाना साईबर क्राईम भिवानी में दर्ज किया था।
दिनांक 24.08. 2025 को अभियोग में प्रभावी कार्यवाही करते हुए थाना साईबर क्राईम भिवानी के मुख्य सिपाही अजय कुमार ने ऑनलाइन धोखाधड़ी के मामले में दो आरोपियों को आगरा उत्तर प्रदेश से गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।
गिरफ्तार किए गए आरोपियों की पहचान महेश पुत्र पूरन चंद निवासी शोभा नगर आगरा उत्तर प्रदेश व नितिन पुत्र राम अवतार निवासी मुरैनडा आगरा उत्तर प्रदेश के रूप में हुई है।
पुलिस टीम के द्वारा दोनों आरोपियों का आज पेश माननीय न्यायालय में किया गया जहां माननीय न्यायालय ने आरोपी नितिन को जिला कारागार भेजने के आदेश दिए हैं वहीं पुलिस टीम के द्वारा आरोपी महेश को तीन दिन के पुलिस रिमांड पर हासिल किया गया है रिमांड अवधि के दौरान आरोपी से गहनता से पूछताछ की जाएगी।

