चार दिवसीय प्रतियोगिता के तहत लड़कियों की दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं हुई शुरू 

 
चार दिवसीय प्रतियोगिता के तहत लड़कियों की दो दिवसीय जिला स्तरीय प्रतियोगिताएं हुई शुरू 


भिवानी :

भिवानी के भीम स्टेडियम में आयोजित करवाई जा रही चार दिवसीय लडक़े व लडक़ों की वर्ग की अंडर-17 और 19 आयु वर्ग की जिला स्तरीय खेल प्रतियोगिताओं के तहत सोमवार को लड़कियों की दो दिवसीय प्रतियोगिाओं का हुआ शुभारंभ। प्रतियोगिता में कबड्डी, वॉलीबॉल, खो-खो, हॉकी, बैडमिंटन, मुक्केबाजी, कुश्ती, तीरंदाजी और शूटिंग जैसे 28 विभिन्न इवेंट्स में एक हजार से अधिक युवा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रही है प्रदर्शन।

भिवानी की जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया ने बतौर मुख्यअतिथि प्रतियोगिता में शिरकत की तथा उप जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार तंवर, एईओ भगवान विशिष्ट अतिथि के तौर पर पहुंचे।

वही कबड्डी में उप जिला शिक्षा अधिकारी शिव कुमार तंवर, संजय कबड्डी कोच, मनजीत ढ़ांडा बीएसएफ हैंडबॉल कोच, दिलबाग हैंडबॉल कोच व हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन के जिला प्रधान कुलदीप महला, सत्यवान कोच व सुभाष शर्मा ने खिलाडिय़ों का परिचय लिया।
    प्रतियोगिता के बारे में जानकारी देते हुए हरियाणा शारीरिक शिक्षक एसोसिएशन के जिला प्रधान कुलदीप महला ने बताया कि लड़कियों की अंडर-17 आयु वर्ग की कबड्डी में बवानीखेड़ा प्रथम व भिवानी द्वितीय रहा। वही अंडर-19 आयु वर्ग में भिवानी प्रथम व बवानीखेड़ा द्वितीय रहा।

अंडर-17 आयु वर्ग की खो-खो प्रतियोगिता में कैरू प्रथम व तोशाम द्वितीय। अंडर-19 में बवानीखेड़ा प्रथम व लोहानी द्वितीय रही। वही बॉलीबॉल में ट्रायल बेस पर खिलाडिय़ों का प्रदेश स्तरीय प्रतियोगिता के लिए चयन किया गया।
    इस मौके पर इस मौके पर अतिथियों ने कहा कि जिला स्तरीय लड़कियों की खेल प्रतियोगिता का बहुत महत्व है। यह ना केवल लड़कियों को शारीरिक रूप से मजबूत बनाती है, बल्कि उनके समग्र विकास में भी मदद करती है। उन्होंने कहा कि खेल प्रतियोगिताएं लड़कियों को सशक्त बनाने का एक बेहतरीन तरीका हैं। यह उन्हें सिर्फ एक खिलाड़ी ही नहीं, बल्कि एक मजबूत और आत्मनिर्भर इंसान भी बनाती हैं।
     प्रतियोगिता में कन्वीनर की भूमिका में कोच सत्यवान, जोगेंद्र, राजेश्वर, अनिल सांगवान, प्रदीप श्रीपाल, सुधीर मलिक, राजेश सिवाच, सतेंद्र, पवन फौगाट, लाजपत, सतपाल, सोमदत्त, अजीत, जयवीर, सुशील, जगबीर, बबीता, मनोज, बलवान, जगदीश चंद्र, सुखदेव, मदन गोपाल, अमित, अरविंद, विनोद, सुनील, गजानंद रहे। इस अवसर पर सत्यवान कोच, सुभाष बापोड़ा व अन्य पीटीआई, डीपीई व शारीरिक शिक्षक मौजूद रहे।