बाइक से घर लौटते वक्त चाचा-भतीजे की गोली मारकर हत्या
कैथल में बाइक पर जा रहे दो व्यक्तियों पर फायरिंग कर हत्या का मामला सामने आया। हमले में एक की मौके पर ही जान चली गई। वहीं दूसरे की लाश खेत में पड़ी मिली।
गोली मारने के बाद हमलावर मौके से फरार हो गए। राहगीरों ने जैसे ही इस घटना को देखा तो तुरंत उन्होंने इसकी सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस की टीम मामले की जांच में जुट गई है।
मौके पर पहुंची कैथल एसपी उपासना ने बताया कि पुलिस के पास सुबह सूचना आई थी कि गांव जटेडी के पास मर्डर हुआ है और उसके कुछ समय बाद गांव में पाई में भी हत्या हुई है। उनकी टीम मौके पर पहुंच गई। मृतक दोनों व्यक्ति चाचा व भतीजा है।
मामला 2012 से जुड़ी एक रंजिश का बताया जा रहा है। अभी तक पुलिस के पास जो सूचना आई है उसके अनुसार 2012 में दो पक्षों में जमीन विवाद को लेकर झगड़ा हो गया था, जिसमें तकरार इतनी बढ़ गई की उस दौरान दो लोगों की हत्या कर दी गई। उसी रंजिश में अब यह हत्या की गई है। अभी मारे गए चाचा भतीजा के उस हत्या में नाम शामिल थे।
इसमें राजेन्द्र को जेल भेज दिया गया था। जबकि उसके चाचा वीरभान उर्फ भाना का नाम जांच के दौरान केस में से हटाया गया था। 4 से 5 साल पहले ही राजेन्द्र जेल से छुट कर आया था।
मौके पर पहुंची कैथल एसपी उपासना ने बताया कि यहां आने के बाद दोनों पक्षों में आपसी तनाव जैसी बात नहीं थी, लेकिन हत्या का कोई अन्य कारण नहीं है। आपसी रंजिश के कारण ही यह हत्या बताई जा रही है। मामले में पुलिस की सीआईए की तीनों टीमें जांच में लगी हुई है। डीएसपी क्राइम सुशील प्रकाश मामले को खुद मॉनिटर कर रहे हैं। जल्दी मामले का पूरा पता कर आरोपियों को पकड़ लिया जाएगा।

