राष्ट्र की एकता और अखंडता ही हमारे लिए सर्वोपरि: सर्राफ 

 
राष्ट्र की एकता और अखंडता ही हमारे लिए सर्वोपरि: सर्राफ 

भिवानी।

लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर स्थानीय भीम स्टेडियम में रन फॉर यूनिटी का आयोजन किया गया। भिवानी के विधायक घनश्याम सर्राफ मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए।

इस दौरान डीसी साहिल गुप्ता आईएएस, एसएसपी सुमित कुमार, तोशाम के एसडीएम रवि मीणा आईएएस, भाजपा जिला अध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक, सीटीएम अनिल कुमार, डीएसपी अनूप कुमार, जिला खेल अधिकारी विद्यानंद के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी व कर्मचारी और हजारों की संख्या में युवा, खिलाड़ी, विद्यार्थी और विभिन्न सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के प्रतिनिधि शामिल हुए।

विधायक सर्राफ ने रन फॉर यूनिटी में शामिल हुए लोगों को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई।
विधायक सर्राफ ने अपना संदेश देते हुए कहा कि हमें राष्ट्र की एकता, अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने को लेकर समर्पित रहना चाहिए। राष्ट्र की एकता हमारे लिए सर्वोपरि है।

हमारे अंदर राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि हमें सरदार वल्लभभाई पटेल की दूरदर्शिता व कार्यों से शिक्षा लेनी चाहिए और उनको अपने जीवन में ढ़ालना चाहिए। देश की आंतरिक सुरक्षा को बनाए रखने के लिए प्रत्येक नागरिक का योगदान जरूरी होता है।

उन्होंने कहा कि सरदार वल्लभभाई पटेल ने देश की 565 से अधिक रियासतों को समाप्त करके भारत को एकता के सूत्र में पिरोया।  देश के प्रति उनके योगदान को कभी भुला नहीं जा सकता।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भारत देश विश्व में अपनी नई पहचान बना रहा है। हमारा देश हर मामले में तरक्की कर रहा है।
डीसी साहिल गुप्ता ने अपना संदेश देते हुए कहा कि भारत युवाओं का देश है। युवाओं में किसी भी प्रकार की बुराई को समाप्त करने के लिए बहुत बड़ी ताकत होती है। युवाओं को चाहिए कि वे किसी भी प्रकार के नशे से दूर रहें और राष्ट्र व समाज के निर्माण में अपना योगदान दें।
भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक ने कहा कि रन फॉर यूनिटी ने युवाओं के साथ-साथ हर नागरिक में राष्ट्र के प्रति समर्पण की भावना का नया संचार पैदा किया है। युवा पीढ़ी ही राष्ट्र को सही दिशा देते हैं। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने देशवासियों से स्वदेशी वस्तुओं को अपनाकर आत्मनिर्भर बनने का आह्वान किया है, जिसमें युवा वर्ग की बहुत बड़ी भागीदारी होगी।
पूरे जोश और उत्साह के साथ हुई रन फॉर यूनिटी
रन फॉर यूनिटी में हजारों की संख्या में लोग शामिल हुए। पूरे जोश व उत्सव के साथ में युवाओं ने राष्ट्र के प्रति समर्पित रहने का संदेश दिया।

रन फॉर यूनिटी को विधायक सर्राफ ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया, जिसमें डीसी साहिल, एसएसपी सुमित कुमार, भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र कौशिक, सीटीएम अनिल कुमार, डीएसपी अनिल कुमार, डीएसओ विद्यानंद यादव, जिला शिक्षा अधिकारी निर्मल दहिया, एनएसएस, एनसीसी, माय भारत के अलावा सभी विभागों के अधिकारी कर्मचारी सामाजिक संगठनों के प्रतिनिधि शामिल हुए। रन फॉर यूनिटी के दौरान सभी सरदार वल्लभभाई पटेल के चित्र के समक्ष पुष्पांजलि अर्पित कर उनको नमन किया।
इस दौरान रन फॉर यूनिटी के लिए भाजपा जिला इकाई से नियुक्त संयोजक एडवोकेट राजबाला श्योराण, भाजपा जिला महामंत्री रमेश पचेरवाल और रेखा राघव, रमेश सैनी, बीडीपीओ सोमबीर कादयान, प्राचार्य त्रिलोकचंद प्रो. जगबीर मान, भाजपा सांस्कृतिक प्रकोष्ठ के जिला संयोजक संजय दुआ, सूर्य प्रताप, पवन शेखावत, निदेश वर्मा, उप सिविल सर्जन डॉ सुनील कुमार, हेल्थ निरीक्षक जगदीश जांगड़ा, कोच हरि स्वरूप, सुरेश वर्मा, संजय, संदीप बलौदा, देवेंद्र कुमार, प्रदीप पूनम बामल, निर्मला, प्रशांत करमागर, मनीष शर्मा, राजेश कुमार, महेश कुमार, नीरज, सुमित कुमार, रॉबिन जाखड़, मुनेश, मुकेश, संदीप, मंजू, गौरव गोयत व निखिल शर्मा आदि मौजूद रहे।